in

25000 रुपये से कम में मिल रहे Split AC, Amazon-Flipkart पर मची है ‘लूट’ – India TV Hindi Today Tech News

25000 रुपये से कम में मिल रहे Split AC, Amazon-Flipkart पर मची है ‘लूट’ – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : FILE
25000 रुपये से कम में स्प्लिट एसी

25000 रुपये से कम कीमत में अगर आप Split AC खरीदना चाहते हैं तो ये आपके लिए सबसे सही मौका साबित हो सकता है। ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon और Flipkart पर चल रहे सेल में आप कई ब्रांड्स के AC को सस्ते में खरीद सकते हैं। एसी की खरीद पर 50% तक का बंपर प्राइस कट किया गया है। इसके अलावा एसी की खरीद पर बैंक ऑफर्स और कैशबैक आदि का भी लाभ दिया जा रहा है। अमेजन और फ्लिपकार्ट पर चल रहे सेल में आप कम बजट में Split AC खरीदना चाहते हैं तो इन डील्स पर नजर डाल सकते हैं।

Daikin AC

ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर Daikin ब्रांड का Split AC महज 26,490 रुपये की कीमत में लिस्ट किया गया है। इस एसी की खरीद पर 3,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है। इस तरह से इस स्प्लिट एसी को आप 23,490 रुपये में घर ला सकते हैं। अपने प्रीमियम एसी के लिए लोकप्रिय ब्रांड का यह स्प्लिट एसी 0.8 टन क्षमता का है। इस एसी में 3 स्टार एनर्जी रेटिंग मिलती है। कंपनी ने इसमें कॉपर वाला कंप्रेसर दिया है। साथ ही, यह 2.5 PM फिल्टर आदि के सपोर्ट के साथ आता है। कंपनी अपने इस एसी की खरीद पर 1 साल की प्रोडक्ट वारंटी और 5 साल की वारंटी कंप्रेसर पर ऑफर कर रही है।

MarQ AC

फ्लिपकार्ट अपने ब्रांड के MarQ स्प्लिट एसी को महज 23,990 रुपये की कीमत में बेच रहा है। इस एसी की खरीद पर 5 प्रतिशत तक का अनलिमिटेड कैशबैक भी ऑफर किया जा रहा है। यह एसी 3 स्टार एनर्जी रेटिंग के साथ आता है और इसमें टर्बो कूल टेक्नोलॉजी फीचर दिया गया है। यह स्प्लिट एसी 1 टन की कैपेसिटी में आता है और इसमें 5-इन-1 इनवर्टर टेक्नोलॉजी यूज की गई है।

Cruise AC

क्रूज कंपनी की 1 टन कैपेसिटी वाले इस Split AC को ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon से खरीद सकते हैं। इस एसी में 7 स्टेज एयर फिल्टरेशन दिया गया है। यह एसी 26,490 रुपये की कीमत में आता है। इसकी खरीद पर 1,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट ऑफर किया जाएगा। इस एसी में 4-इन-1 कन्वर्टिबल, PM 2.5 फिल्टर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें – Krafton ने गेमर्स की कराई मौज, BGMI के लिए जारी किए 100% वर्किंग Redeem Codes, फ्री में मिलेंगे धांसू आइटम



[ad_2]
25000 रुपये से कम में मिल रहे Split AC, Amazon-Flipkart पर मची है ‘लूट’ – India TV Hindi

पंजाब में खिलाड़ियों को PSPCL में मिली नौकरी:  2017 से बंद विभाग का स्पोर्ट्स सेल दोबारा होगा शुरू; 60 पदों पर होगी भर्ती – Punjab News Chandigarh News Updates

पंजाब में खिलाड़ियों को PSPCL में मिली नौकरी: 2017 से बंद विभाग का स्पोर्ट्स सेल दोबारा होगा शुरू; 60 पदों पर होगी भर्ती – Punjab News Chandigarh News Updates

Flipkart सेल में जबरदस्त ऑफर, Smart TV सिर्फ 5,999 में तो एसी-कूलर पर जबरदस्त छूट Today Tech News

Flipkart सेल में जबरदस्त ऑफर, Smart TV सिर्फ 5,999 में तो एसी-कूलर पर जबरदस्त छूट Today Tech News