{“_id”:”6807daabb3b05c1e040a9dd8″,”slug”:”chief-ministers-flying-squad-also-raided-two-firms-in-kalanwali-sirsa-news-c-128-1-svns1027-136738-2025-04-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने कालांवाली में भी दो फर्मों पर मारा छापा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा
Updated Tue, 22 Apr 2025 11:36 PM IST
Trending Videos
कालांवाली। गेहूं सीजन में गड़गड़ी को रोकने और अवैध भंडारण करने वालों के खिलाफ प्रदेश भर में सीएम फ्लाईंग और गुप्तचर विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से छापामारी की। इस दौरान कालांवाली में हुई कार्रवाई के दौरान दो फर्मो से हजारों क्विंटल गेहूं अवैध रूप से पकड़ी। जिस पर कार्रवाई करते हुए मार्केट कमेटी कालांवाली के द्वारा दोनों फर्मो से 3 लाख 6 हजार 180 रूपये जुर्माना भरवाया गया है। बता दें कि सीएम फ्लाईंग और गुप्तचर विभाग की टीम ने फर्म बांसल ब्रदर्स कालांवाली के द्वारा ओढ़ां कैंचियों के पास अवैध रूप से भंडारण किया हुआ करीब 2 हजार क्विंटल गेहूं पकड़ा। इसके अलावा फर्म नितिन ट्रेडिंग कंपनी कालांवाली के गोदाम से अवैध रूप से भंडारण किए करीब 100 क्विंटल गेहूं पकड़ा। जिस पर कार्रवाई करते हुए मार्केट कमेटी कालांवाली ने बांसल ब्रदर्स से करीब दो लाख 91 हजार 600 रुपये और फर्म नितिन ट्रेडिंग कंपनी पर 14 हजार 580 रूपये मार्केट फीस व जुर्माना लगाया गया। संवाद
Trending Videos
#
[ad_2]
Sirsa News: मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने कालांवाली में भी दो फर्मों पर मारा छापा