[ad_1]

टोहाना के हिसार रोड स्थित शिव नंदीशाला स्थित गेहूं के गोदाम में अचानक आग लगने से 50 ट्राली तूड़े की जलकर राख हो गई। शिव नंदी शाला के संयोजक धर्मपाल सैनी ने बताया कि देर रात्रि एक ट्राली में तूड़ी आई थी जिस ट्राली को वेल्डिंग किया गया था। रात्रि के समय नंदीशाला सेवकों ने गोदाम में चेक किया था लेकिन सुबह अचानक से आग की लपटे उठने लगी तो वह मौके पहुंचे और दमकल विभाग की गाड़ी को सूचना दी गई। इसके बाद दमकल विभाग के गाड़ी ने और सेवादारों ने मिलकर 3 घंटे में आग पर काबू पाया है। इस आग से नंदीशाला की 50 ट्राली तुड़ी कर राख हुई है और वह शहर के लोगों से गौ माता की सेवा के लिए सहयोग की अपील करेंगे।

[ad_2]