[ad_1]
चाइनीज टेक कंपनी रियलमी कल (23 अप्रैल) नया पावरफुल गेमिंग स्मार्टफोन रियलमी GT 7 लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने बताया कि यह दुनिया का पहला फोन होगा जिसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400+ प्रोसेसर मिलेगा।
रियलमी इस नए 5G फोन को सबसे पहले अपनी होम मार्केट चीन में पेश करेगी, इसके बाद भारत सहित अन्य बाजारों में आएगा। ब्रांड ने रियलमी GT 7 की स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स रिवील कर दिए हैं।
फोन को तीन कलर ऑप्शन- ग्राफीन आइस (ब्लू), ग्राफीन स्नो (व्हाइट) और ग्राफीन नाइट (ब्लैक) के साथ पेश किया जाएगा। इसकी कीमत चीन में करीब 3000 युआन (करीब ₹35,400) होगी।

रियलमी GT 7 स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले: रियलमी GT 7 5G में 6.8-इंच की बड़ी 1.5K स्क्रीन दी गई है। यह फ्लैट OLED पैनल पर बनी BOE Q10 डिस्प्ले है, जो 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट पर काम करता है। इसकी पीक ब्राइटनेस 6500 निट्स है। इसके साथ फोन में 3D अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा।

कैमरा: फोटोग्राफी के लिए फोन में हाइपर इमेज प्लस डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फिलहाल सेंसर डिटेल्स ऑफिशियल नहीं हुई है, लेकिन मीडिया रिपोट्स की मानें तो इसके बैक पैनल पर OIS फीचर वाला 50 मेगापिक्सल सोनी IMX896 मेंन सेंसर दिया जाएगा जो 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ मिलकर काम करेगा। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलेगा।

प्रोसेसर और OS: फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 प्लस से लैस दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा। यह मीडियाटेक का ऑक्टा-कोर प्रोसेसर 3नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना है, जो 3.73GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन कर सकता है। फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड OS पर बेस्ड रियलमी UI पर काम करेगा।

गेमिंग: रियलमी GT 7 को नए और एडवांस थर्मल डिजाइन पर बनाया गया है, जिसमें ‘ग्रेफाइन फाइबरग्लास फ्यूजन’ टेक्नोलॉजी वाले बैक पैनल का इस्तेमाल किया गया है। यह रियर पैनल आम ग्लास पैनल पर बने फोंस की तुलना में 6 गुना बेहतर और तेज तरीके से डिवाइस हीट को बाहर निकाल सकता है। फोन में मौजूद 7700mm वैपर कूलिंग चैंबर इसकी गेमिंग परफॉर्मेंस को फास्ट बनाएगा। मोबाइल LPDDR5x रैम और UFS 4.0 स्टोरेज तकनीक पर काम करेगा।

बैटरी: फोन में पावर बैकअप के लिए 7200mAh की बैटरी दी गई है। इसे चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 100वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक मिलेगी। उम्मीद हैं फोन में वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी मिलेगी।

अन्य फीचर्स: फोन IP69 रेटिंग वाला होगा, जो इसे पानी व धूल से बचाने में मदद करेगा। बेसिक कनेक्टिविटी के साथ ही यह फोन 360डिग्री NFC भी सपोर्ट करेगा। इसमें IR ब्लास्टर भी मौजूद रहेगा, जिससे मोबाइल फोन TV रिमोट का काम करेगा। इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर भी दिए जाएंगे।
[ad_2]
रियलमी GT7 5G गेमिंग स्मार्टफोन कल लॉन्च होगा: मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400+ प्रोसेसर वाला दुनिया में पहला फोन, एक्सपेक्टेड प्राइस ₹35 हजार