{“_id”:”6805318293408063b3004738″,”slug”:”a-retired-soldier-was-beaten-up-while-returning-home-from-the-shop-bhiwani-news-c-125-1-bwn1004-132989-2025-04-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: दुकान से घर जाते समय सेवानिवृत सैनिक के साथ की मारपीट”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Trending Videos
भिवानी। सेवानिवृत सैनिक के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रुद्रा कालोनी निवासी राजेंद्र ने बताया कि वहा भारतीय सेना से सेवा निवृत होकर प्रोपर्टी डीलर का कार्य करता है। 19 अप्रैल को रात करीब 10:30 बजे वह बापोड़ा चौक पर स्थित दुकान से घर जा रहा था। तभी शांति नगर के पास पीछे से तीन युवक बाइक पर आए। उन्होंने अपनी बाइक उसकी बाइक के आगे लगाकर डंडे से उसके सिर पर वार किया। जिससे वह बाइक सहित नीचे गिर गया। फिर युवकों ने उसके हाथ व पैरों पर भी डंडों से वार कर जाते समय उसे जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। जिसके बाद राहगीरों ने उसे सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
[ad_2]
Bhiwani News: दुकान से घर जाते समय सेवानिवृत सैनिक के साथ की मारपीट