[ad_1]
Rishabh Pant Flop Show: दिल्ली प्रीमियर लीग टी20 (Delhi Premier League T20, 2024) का आगाज़ शनिवार (17 अगस्त) से हुआ. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी वाली पुरानी दिल्ली 6 और साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज के बीच खेला गया. मुकाबले में पंत की कप्तानी वाली दिल्ली 6 को हार झेलनी पड़ी. कप्तान पंत का फ्लॉप होना टीम की हार की बड़ी वजह में से एक रहा. टूर्नामेंट के पहले ही मुकाबले में फ्लॉप होते ही फैंस ने पंत की क्लास लगा दी.
शनिवार को खेले गए पहले मुकाबले में ऋषभ पंत की कप्तानी वाली पुरानी दिल्ली 6 पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरी. टीम के लिए कप्तान पंत नंबर तीन पर बैटिंग के लिए आए. पंत कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ सके. उन्होंने 109.37 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए 32 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. बस पंत के इस खराब प्रदर्शन को देख फैंस ने सोशल मीडिया पर उनकी क्लास लगानी शुरू कर दी.
जून में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पंत टीम इंडिया के लिए मुख्य विकेटकीपर बल्लेबाज़ के रूप में चुने गए थे. हालांकि टी20 विश्व कप में भी पंत कुछ खास नहीं कर सके थे. उन्होंने ज़्यादातर छोटी-मोटी पारियां ही खेली थीं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टूर्नामेंट के फाइनल में तो पंत बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे. अब दिल्ली प्रीमियर लीग में भी पंत के बल्ले से कुछ खास देखने को नहीं मिला, जिसे देख फैंस निराश दिखाई दिए और उन्होंने सोशल मीडिया के ज़रिए अपना गुस्सा ज़ाहिर किया.
एक यूज़र ने लिखा, “स्पिनर्स के खिलाफ पंत बिल्कुल ठीक नहीं दिख रहे थे. इसके अलावा एक दूसरे यूज़र ने कहा कि हम पंत को मैच विनर कहते हैं, लेकिन व्हाइट बॉल क्रिकेट में सच्चाई अलग है. यहां देखें रिएक्शन…
Rishabh Pant is such a shit T20 player that he cannot even do well in local T20 league of DDCA.
His team had great start and then he arrived and ruined whole runrate
Pant doesn’t belong to White Ball Cricket.
He was playing on 25 off 29 balls & then hit 6/4 before getting out. pic.twitter.com/v7w0AigLGz
— Rajiv (@Rajiv1841) August 17, 2024
Another x- factor Inning by my idol Rishabh pant pic.twitter.com/efZ08UdQre
— Tarun 🏏 (@Tarun113344) August 17, 2024
Pant looking absolutely clueless against the spinners.
— Kaushik Kashyap (@CricKaushik_) August 17, 2024
On a flat deck in the first game of DPL Pant is 24 off 27. This is not the IPL, this is not T20I. This is a state T20 league. He’s now won the T20I WC win for India and yet here he is. He can’t play spin at all. And this is not good news for the ICT.
— Kshitij Ojha (@Kshitij070) August 17, 2024
We call Rishabh Pant a match winner but in reality it’s far far away from delivery in white ball cricket.
He plays 20-30 balls almost every time but manages to score only run & ball which will not help any team in T20.Even 25 of 10 balls will be very satisfactory in this format pic.twitter.com/tr0Q6W0AL7
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) August 17, 2024
Sad reality
He was beast in t20s but now really feels he’s not made for this format!#RishabhPant #DPL https://t.co/s9wvXR3sgt
— 𝓥𝓪𝓷𝓼𝓱 𝓢𝓱𝓸𝓴𝓮𝓮𝓷 (@VanshShokeen2) August 17, 2024
मैच हारी पंत की टीम
मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए ऋषभ पंत की कप्तानी वाली पुरानी दिल्ली 6 ने 20 ओवर में 197/3 रन बोर्ड पर लगाए. फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज ने 19.1 ओवर में जीत हासिल कर ली.
ये भी पढ़ें…
Watch: दिल्ली प्रीमियर लीग में ऋषभ पंत ने संभाली गेंदबाज़ी की कमान, फैंस बोले- गौतम गंभीर का…
[ad_2]
दिल्ली प्रीमियर लीग के पहले मैच में ऋषभ पंत हुए फ्लॉप, फैंस ने लगा दी क्लास