in

आपकी जेब में पड़े 500 रुपये के नोट असली है या नकली? सिर्फ इस छोटी चीज से करें पहचान Business News & Hub

आपकी जेब में पड़े 500 रुपये के नोट असली है या नकली? सिर्फ इस छोटी चीज से करें पहचान Business News & Hub

[ad_1]

<p style="text-align: justify;">आपकी जेब में पड़े 500 रुपये के नोट असली है या फिर नकली, इसकी पहचान करना बहुत जरूरी है. अगर आप इसकी पहचान नहीं कर पाएंगे तो कोई भी आपको फर्जी पांच सौ रुपये का नोट थमाकर चला जाएगा और बाद में पता चलने पर आप पछताते रह जाएंगे. ऐसे में केन्द्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से वॉर्निंग जारी कर बताया गया है कि देश में बड़ी मात्रा में जाली करेंसी आ गई है. साथ ही, नागरिकों से अपील भी की गई है कि इसे किस तरह से पहचानें.</p>
<p style="text-align: justify;">न्यूज 18 के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने ये माना है कि 500 रुपये के फर्जी नोटों काफी संख्या में आ गए हैं और इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि अच्छे-खासे अनुभवी वाले लोगों के लिए भी इसकी पहचान करना मुश्किल हो जाएगा. ये फर्जी नोट प्रिंट और पेपर क्वालिटी से लेकर इंक तक हू-ब-हू असली नोट की तरह दिखते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कैसे करें पहचान</strong></p>
<p style="text-align: justify;">ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर फर्जी 500 रुपये के नोट की पहचान कैसे करें. दरअसल इसमें एक टाइपिंग मिस्टेक है. ‘Reserve Bank of India’ की गलत स्पेलिंक इसमें लिखी गई है और उसे ‘Resarve Bank of India’ यानी E की जगह पर A लिखा गया है.</p>
<p style="text-align: justify;">इस मामले से वाकिफ अधिकारी गृह मंत्रालय के अलर्ट के बाद ये बताते हैं कि ये बेहद मामूली सी गलती है और जब तक इसे सावधानीपूर्वक न देखा जाए तब तक उसे पहचानना बहुत ही मुश्किल काम है.</p>
<p style="text-align: justify;">केन्द्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से इसे अति महत्वपूर्ण स्थिति बताते हुए इससे जुड़ी एजेंसियों जैसे- डायरेक्ट्रेट ऑफ रिवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई), फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट (एफआईयू), सीबीआई, एनआईए, सेबी और अन्य प्रमुख बैंक और वित्तीय संस्थानों को इस बारे में आगाह किया है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">फर्जी नोट की पहजान के लिए जाली करेंसी के फोटो भी बैंक और प्रवर्तन एजेंसियों के पास भेजी गई है. इन एजेंसियों ने इसे हाई अलर्ट पर रखा है. जाली करेंसी जिस तरह से असली नोट की तरह दिख रही है, इसकी वजह से सरकार ने बैंक कैशियर से लेकर आम जनता तक से अलर्ट रहने की अपील की है. एक स्पेलिंग मिस्टेक ही असली और नकली नोट की पहचान में मददगार है. इसलिए आगे से जब भी आपके हाथ में कोई 500 रुपये का नोट आए, आप जरूर उसे करीब लाकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की लिखी स्पेलिंग को जरूर चेक करें. ये छोटे से लेटर को पढ़कर आप असली और नकली की पहचान कर सकते हैं. &nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><a title="ये भी पढ़ें: देखते ही देखते लखटकिया हुआ सोना, इन पांच फैक्टर के चलते आसमान में पहुंचा गोल्ड का भाव" href="https://www.abplive.com/business/why-gold-price-crossed-1-lakh-know-these-factors-responsible-for-costlier-gold-2929841" target="_self">ये भी पढ़ें: देखते ही देखते लखटकिया हुआ सोना, इन पांच फैक्टर के चलते आसमान में पहुंचा गोल्ड का भाव</a></p>

[ad_2]
आपकी जेब में पड़े 500 रुपये के नोट असली है या नकली? सिर्फ इस छोटी चीज से करें पहचान

India, U.S. have finalised terms of reference for proposed bilateral trade agreement: USTR Today World News

India, U.S. have finalised terms of reference for proposed bilateral trade agreement: USTR Today World News

प. बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग…सबसे पहले किस राज्य में लगा था अनुच्‍छेद-356? – India TV Hindi Politics & News

प. बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग…सबसे पहले किस राज्य में लगा था अनुच्‍छेद-356? – India TV Hindi Politics & News