अंबाला सिटी। नर्सरी व पहली कक्षा में आवेदन आरटीई नियम के तहत निशुल्क दाखिले को लेकर निदेशालय ने आवेदन तारीख को 25 अप्रैल तक बढ़ा दिया है। अब अभिभावक उज्ज्वल पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने के बाद 25 अप्रैल तक अपने खंड में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में फार्म जमा करवा सकेंगे।
सोमवार को भी अंबाला खंड वन के बीईओ कार्यालय में आवेदन जमा करवाने के लिए अभिभावकों की भीड़ जमा रही। सुबह से शाम तक 120 से ज्यादा आवेदन अभिभावकों ने जमा करवाए। पहले आवेदन की अंतिम तारीख 21 अप्रैल थी। अब इसे बढ़ा दिया गया है। 25 अप्रैल के बाद फार्म को सत्यापित करने का कार्य होगा और इसके बाद दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी।
वहीं, जिन निजी स्कूलों ने आरटीई नियम के तहत सीट की संख्या का ब्यौरा पोर्टल पर नहीं दिया है। उन निजी स्कूलों के एमआईएस पोर्टल को शिक्षा विभाग ने लॉक कर दिया है। यह स्कूल न तो बच्चों का पंजीकरण कर पा रहे हैं और न ही दाखिला कर पा रहे हैं।
नोटिस देने के बाद जागने लगे स्कूल, बना रहे बहाने
दरअसल, मौलिक शिक्षा विभाग की ओर से आरटीई नियम में 25 प्रतिशत सीट का ब्यौरा न देने पर 84 निजी स्कूलों को विभाग की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। अब यह स्कूल सीट न देने का अलग-अलग बहाना बना रहे हैं। बताया जा रहा है कि विभाग अब ऐसे स्कूलों पर कार्रवाई के मूड में हैं। ऐसे स्कूलों पर संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों की ओर से भी नोटिस देने की कार्रवाई की जा रही है।
जिले में नर्सरी में सबसे ज्यादा 1589 सीट
कक्षा सीट
नर्सरी 1589
एलकेजी 36

#
यूकेजी 76
ग्रेड वन 195
कुल सीट 1896
अंबाला खंड में सबसे ज्यादा स्कूल
खंड सीट देने वाले स्कूल
अंबाला वन 83
अंबाला टू 48
शहजादपुर 16
साहा 21
बराड़ा 34
नारायणगढ़ 30
वर्जन
आरटीई नियम के तहत ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख को निदेशालय ने 25 अप्रैल तक बढ़ा दिया है। अभिभावक 25 अप्रैल तक आवेदन कर सकेंगे। जिन स्कूलों ने सीट का ब्यौरा नहीं दिया है। उन को नोटिस देने की कार्रवाई चल रही है।
सुधीर कालड़ा, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, अंबाला।