in

Ambala News: आरटीई में दाखिले के लिए आवेदकों की भीड़, नर्सरी में 1589 सीट Latest Haryana News

Ambala News: आरटीई में दाखिले के लिए आवेदकों की भीड़, नर्सरी में 1589 सीट Latest Haryana News

[ad_1]

अंबाला सिटी। नर्सरी व पहली कक्षा में आवेदन आरटीई नियम के तहत निशुल्क दाखिले को लेकर निदेशालय ने आवेदन तारीख को 25 अप्रैल तक बढ़ा दिया है। अब अभिभावक उज्ज्वल पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने के बाद 25 अप्रैल तक अपने खंड में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में फार्म जमा करवा सकेंगे।

Trending Videos

सोमवार को भी अंबाला खंड वन के बीईओ कार्यालय में आवेदन जमा करवाने के लिए अभिभावकों की भीड़ जमा रही। सुबह से शाम तक 120 से ज्यादा आवेदन अभिभावकों ने जमा करवाए। पहले आवेदन की अंतिम तारीख 21 अप्रैल थी। अब इसे बढ़ा दिया गया है। 25 अप्रैल के बाद फार्म को सत्यापित करने का कार्य होगा और इसके बाद दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी।

वहीं, जिन निजी स्कूलों ने आरटीई नियम के तहत सीट की संख्या का ब्यौरा पोर्टल पर नहीं दिया है। उन निजी स्कूलों के एमआईएस पोर्टल को शिक्षा विभाग ने लॉक कर दिया है। यह स्कूल न तो बच्चों का पंजीकरण कर पा रहे हैं और न ही दाखिला कर पा रहे हैं।

नोटिस देने के बाद जागने लगे स्कूल, बना रहे बहाने

दरअसल, मौलिक शिक्षा विभाग की ओर से आरटीई नियम में 25 प्रतिशत सीट का ब्यौरा न देने पर 84 निजी स्कूलों को विभाग की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। अब यह स्कूल सीट न देने का अलग-अलग बहाना बना रहे हैं। बताया जा रहा है कि विभाग अब ऐसे स्कूलों पर कार्रवाई के मूड में हैं। ऐसे स्कूलों पर संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों की ओर से भी नोटिस देने की कार्रवाई की जा रही है।

जिले में नर्सरी में सबसे ज्यादा 1589 सीट

कक्षा सीट

नर्सरी 1589

एलकेजी 36

#

यूकेजी 76

ग्रेड वन 195

कुल सीट 1896

अंबाला खंड में सबसे ज्यादा स्कूल

खंड सीट देने वाले स्कूल

अंबाला वन 83

अंबाला टू 48

शहजादपुर 16

साहा 21

बराड़ा 34

नारायणगढ़ 30

वर्जन

आरटीई नियम के तहत ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख को निदेशालय ने 25 अप्रैल तक बढ़ा दिया है। अभिभावक 25 अप्रैल तक आवेदन कर सकेंगे। जिन स्कूलों ने सीट का ब्यौरा नहीं दिया है। उन को नोटिस देने की कार्रवाई चल रही है।

सुधीर कालड़ा, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, अंबाला।

[ad_2]

Source link

#
Karnal News: अल्फा सिटी की सड़कें दे रहीं जख्म Latest Haryana News

Karnal News: अल्फा सिटी की सड़कें दे रहीं जख्म Latest Haryana News

Ambala News: गाड़ी  के रुपये मांगने गया आरपीएफ कर्मी सस्पेंड Latest Haryana News

Ambala News: गाड़ी के रुपये मांगने गया आरपीएफ कर्मी सस्पेंड Latest Haryana News