[ad_1]
फतेहाबाद की अनाज मंडियों में मजदूरों की कमी के चलते गाड़ियां में गेंहू की बोरियां लोड करने में समय लग रहा है। इससे मंडी से गेहूं का लदान करके गोदाम जाने के बाद दो- दो दिनों तक गाड़िया खाली नहीं हो पा रही है। इससे गेहूं से अटी मंडी से राहत नहीं मिल पा रही है। इसको लेकर ट्रक चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ट्रक चालकों ने बताया कि गोदाम में पेयजल, बैठने की व्यवस्था नहीं है। इससे दिनभर कड़ी धूप में बैठकर गाड़ी खाली होने का इंतजार कर रहे हैं। वेयर हाउसिंग कारपोरेशन के गोदाम में पेयजल के लिए करीब एक सप्ताह पहले पानी का टैंकर खड़ा किया गया था। ट्रक चालक इसी पानी को पीने को मजबूर है। वहीं खरीद एजेंसियों के पास कोई चौकीदार नहीं है इससे रविवार रात्रि को ट्रक से 18 गेहूं के बैग चोरी हो गए है।
[ad_2]