in

संत शिरोमणि धन्ना भगत की जंयती: जींद पहुंचे CM नायब सैनी, बोले- दाड़न खाप भवन में लगेंगे 40 केवी के सोलर पैनल haryanacircle.com

संत शिरोमणि धन्ना भगत की जंयती: जींद पहुंचे CM नायब सैनी, बोले- दाड़न खाप भवन में लगेंगे 40 केवी के सोलर पैनल  haryanacircle.com

[ad_1]

जींद के उचाना के पालवा गांव में रविवार को संत शिरोमणि धन्ना भगत की राज्यस्तरीय जयंती समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और उन्होंने संत धन्ना भगत के जीवन से समाज को प्रेरणा लेने का आह्वान किया।

Trending Videos

मुख्यमंत्री ने मंच पर पहुंचकर सर्वप्रथम संतों से आशीर्वाद लिया और उन्हें शॉल भेंट की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि संतों की दी हुई शिक्षाएं समाज के उत्थान का मार्ग प्रशस्त करती हैं। उनके जीवन से हमें प्रेरणा लेकर मानवता की सेवा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार संतों और महापुरुषों की विरासत को संजोने व जन-जन तक उनके संदेशों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध है।

इस अवसर पर दाड़न खाप ने मुख्यमंत्री के समक्ष कई मांगें रखीं, जिन्हें मुख्यमंत्री ने मौके पर ही मंजूर कर लिया। उन्होंने घोषणा की कि पालवा गांव के सर्वजातीय दाड़न खाप भवन में 40 केवी क्षमता का सोलर पैनल लगाया जाएगा। साथ ही तालाब की वॉल, एक शेड और एक कमरे का निर्माण भी करवाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने खाप भवन की चारदीवारी और ग्रिल का काम पूरा करवाने तथा भवन में बरामदा और हॉल का निर्माण करवाने की भी घोषणा की। उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी कार्य संबंधित विभागों को भेजकर समय पर पूरे करवाए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि संत धन्ना भगत ने समाज में फैली बुराइयों को दूर करने का कार्य किया और बताया कि सच्चा धर्म वही है, जो मनुष्य को जोड़ने का कार्य करे। उन्होंने जात-पात और भेदभाव से ऊपर उठकर भक्ति के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। मुख्यमंत्री ने बताया कि संत धन्ना भगत ने कोई ग्रंथ नहीं लिखा, लेकिन उनके उपदेश गुरु ग्रंथ साहिब में दर्ज हैं, जो उनके जीवन और विचारों की महानता को दर्शाते हैं।

[ad_2]

Ambala News: आरपीएफ चौकी प्रभारी सहित पांच कर्मी निलंबित Latest Haryana News

Ambala News: आरपीएफ चौकी प्रभारी सहित पांच कर्मी निलंबित Latest Haryana News

Gurugram News: आरोपी टेक्नीशियन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा जेल  Latest Haryana News

Gurugram News: आरोपी टेक्नीशियन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा जेल Latest Haryana News