[ad_1]
मुंबई इंडियंस
IPL 2025 में मुबंई इंडियंस का प्रदर्शन अब तक मिला-जुला रहा है। टीम को शुरुआती दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से हराकर टीम ने वापसी की थी। लेकिन फिर लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ फिर से उनको हार का झेलनी पड़ी थी। हालांकि, पिछले दो मैचों में लगातार जीत के साथ टीम शानदार लय में दिख रही है। अपने पिछले मुकाबले में MI ने सनराइजर्स हैदराबाद को अपने घर पर 4 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। हार्दिक पांड्या एंड कंपनी अब चेन्नई सुपर किंग्स का सामना करने के लिए तैयार है।
MI और CSK के बीच यह हाई वोल्टेज मुकाबला मुकाबला रविवार, 20 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। सीएसके के खिलाफ इस मैच को जीतकर मुंबई की टीम 2 अंक अर्जित करना चाहेगी और प्लेऑफ की ओर कदम बढ़ाना चाहेगी। टीम पॉइंट्स टेबल में इस वक्त 7 मैचों में तीन जीत, 6 अंक के सात सातवें स्थान पर है। हालांकि, मुंबई के लिए यह मैच आसान नहीं रहने वाला है। क्योंकि महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में चेन्नई लखनऊ सुपर जायंट्स को पिछले मैच में 5 विकेट से हरा कर आ रही है। इस बीच, आइए आपको मुंबई इंडियंस के उन तीन अहम मुकाबलों के बारे में बताते हैं, जिसे उन्हें प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए हर हाल में जीतना होगा।
मुंबई इंडियंस के खेलने हैं तीन अहम मुकाबले
SRH vs MI, 23 अप्रैल (राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम)
मुंबई इंडियंस जारी सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद को अपने घर पर 4 विकेट से मात दे चुकी है। टीम 23 अप्रैल को खेले जाने वाले मुकाबले में भी फॉर्म बरकरार रखते हुए पैट कमिंस एंड कंपनी को शिकस्त देना चाहेगी। दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो, अब तक खेले गए 24 मैचों में से 10 बार हैदराबाद और 14 बार मुंबई ने जीत दर्ज की है।
MI vs LSG, 27 अप्रैल (वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई)
इस सीजन दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 12 रन से बाजी मारी थी। लखनऊ और मुंबई के हालिया फॉर्म को देखते हुए एक हाईवोल्टेज मुकाबले की उम्मीद है। मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए यह अहम मुकाबला जीतना चाहेगी और साथ ही बदला भी लेना चाहेगी। हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक खेले गए 7 मैचों में से 6 बार मुंबई और सिर्फ एक बार ही लखनऊ ने जीत दर्ज की है।
MI vs GT, 6 मई (वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई)
जारी सीजन में गुजरात टाइटंस की टीम मुंबई इंडियंस 36 रन से शिकस्त दे चुकी है। शुभमन गिल एंड कंपनी इस वक्त 8 मैचों में पांच जीत, 10 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। प्लेऑफ की दावेदारी और मजबूत करने के लिए मुंबई को गुजरात के खिलाफ यह मैच हर हाल में जीतना होगा। हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक खेले गए 6 मैचों में से चार बार मुंबई और दो बार गुजरात ने बाजी मारी है।
[ad_2]
IPL 2025: मुंबई इंडियंस के लिए आसान नहीं प्लेऑफ की राह, अगले तीन मैच होंगे अहम – India TV Hindi