[ad_1]
पांडवकालीन शहर के पश्चिमी क्षेत्र में रहने वाले लोगों की सुविधा के लिए मिनी बाईपास निर्माण शुरू हो गया है। रोहतक रोड से ककरोई रोड को जोड़ने के लिए 2.5 किलोमीटर लंबे मिनी बाईपास का निर्माण कार्य छह माह में पूरा किया जाएगा।
लहराड़ा के पास मेयर राजीव जैन, विधायक निखिल मदान व पवन खरखौदा ने नारियल तोड़कर निर्माण शुरू कराया। साथ ही आर्य नगर में 1.40 करोड़ रुपये से गलियों का पुनर्निर्माण, राठधना में 78 लाख रुपये से पार्क का शिलान्यास व गांव जगदीशपुर में 96 लाख रुपये से बने पार्क का उद्घाटन किया गया।
लोगों की सुविधा के लिए तत्कालीन मेयर निखिल मदान ने मार्च 2022 में हुई बैठक के दौरान मिनी बाईपास बनाने की बात कही थी। लोगों को जाम से छुटकारा दिलाने के लिए रोहतक रोड से ककरोई रोड तक 33 फुट चौड़े मिनी बाईपास का निर्माण तय हुआ था।
अगस्त 2024 में हुई वित्त एवं अनुबंध कमेटी की बैठक में मिनी बाईपास के निर्माण के लिए 4.01 करोड़ रुपये का बजट भी मंजूर किया था। नगर निगम की ओर से पिछले माह रोहतक की एजेंसी को टेंडर दिया गया है।
[ad_2]
सोनीपत में चार करोड़ से छह माह में बनेगा मिनी बाईपास, शहरवासियों को जाम से मिलेगी निजात