in

हो गया बड़ा ऐलान, IPL के बाद शुरू होने वाली इस लीग के लिए रोहित शर्मा बने चेहरा – India TV Hindi Today Sports News

हो गया बड़ा ऐलान, IPL के बाद शुरू होने वाली इस लीग के लिए रोहित शर्मा बने चेहरा – India TV Hindi Today Sports News
#

[ad_1]

Image Source : TWITTER
रोहित शर्मा

Mumbai T20 League 2025: स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में हिस्सा ले रहे हैं। आईपीएल 2025 का फाइनल 25 मई को खेला जाएगा। अब इसके एक दिन बाद ही मुंबई टी20 लीग के तीसरे सीजन की शुरुआत होगी। इससे पहले इस लीग को साल 2018 और 2019 में आयोजित किया गया था, लेकिन फिर कोविड की वजह से इस टूर्नामेंट को बंद कर दिया गया। अब लंबे समय बाद इस लीग की दोबारा शुरुआत होने जा रही है, जहां रोहित को ब्रांड एंबेसडर घोषित किया गया है।

तीसरे सीजन में कुल 8 टीमें लेंगी हिस्सा

मुंबई टी20 लीग के तीसरे सीजन में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें से दो टीमों के नए मालिक होंगे। रोडवे सॉल्यूशंस इंडिया इंफ्रा लिमिटेड और रॉयल एज स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट शामिल हैं। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के चीफ अजिंक्य नाइक ने कहा कि रोहित शर्मा का लीग के साथ जुड़ाव केवल क्रिकेटरों को ही प्रेरित नहीं करेगा बल्कि लीग का कद भी बढ़ाएगा।

प्लेयर्स को मिलेगा बड़ा मंच: रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने कहा कि यह एक बड़ा मंच है। मुझे पिछले दो सेशन याद हैं, कुछ खिलाड़ी आईपीएल टीमों के लिए खेले और उनमें से कुछ अब भारत के लिए भी खेल रहे हैं। मुझे लगता है कि मुंबई क्रिकेट सभी युवा खिलाड़ियों को एक मंच देने के लिए शानदार काम कर रहा है, जब टूर्नामेंट शुरू होगा तो बहुत सारे लोग इसे देखेंगे, अगर आप अपनी प्रतिभा दिखाते हैं तो अगले साल आप आईपीएल की किसी टीम में हो सकते हैं और भारतीय टीम में भी एंट्री मिल सकती है।

#

वानखेड़े स्टेडियम में होगा रोहित के नाम पर स्टैंड

वानखेड़े स्टेडियम में रोहित शर्मा की उपलब्धियों को देखते हुए उनके नाम पर एक स्टैंड का नाम रखे जाने का ऐलान किया किया गया। रोहित ने इसे खास अहसास करार दिया। उन्होंने कहा कि जब कोई क्रिकेट खेलना शुरू करता है तो कोई इस तरह की चीजों का सपना नहीं देखता है। मुझे अभी भी वे दिन याद हैं जब मैं मुंबई रणजी ट्रॉफी टीम का अभ्यास देखने के लिए वानखेड़े स्टेडियम के बाहर खड़ा रहता था। मैं 2004 या शायद 2003 की बात कर रहा हूं। हम आजाद मैदान में अपनी अंडर-14, अंडर-16 की ट्रेनिंग पूरी करते थे। मैं अपने कुछ दोस्तों के साथ रेलवे ट्रैक पार करके रणजी ट्रॉफी के कुछ क्रिकेटरों की एक झलक पाने के लिए जाता था।

(Input: PTI)

#

Latest Cricket News



[ad_2]
हो गया बड़ा ऐलान, IPL के बाद शुरू होने वाली इस लीग के लिए रोहित शर्मा बने चेहरा – India TV Hindi

Museums rethink how the Holocaust should be shown Today World News

Museums rethink how the Holocaust should be shown Today World News

IPL 2025 introduces a robot dog to its broadcasting team Today Sports News

IPL 2025 introduces a robot dog to its broadcasting team Today Sports News