in

कड़कती धूप से आने के कितनी देर बाद पीना चाहिए पानी, जानें कब हो सकता है खतरनाक Health Updates

कड़कती धूप से आने के कितनी देर बाद पीना चाहिए पानी, जानें कब हो सकता है खतरनाक Health Updates

[ad_1]

Drink Water After Coming From Sun: गर्मियों के मौसम में जब आप कड़कती धूप में बाहर से घर लौटते हैं, तो सबसे पहली चीज जो मन करता है वह है, ठंडा पानी पीना. लेकिन क्या आप जानते हैं कि तेज धूप से आने के तुरंत बाद पानी पीना कभी-कभी शरीर के लिए नुकसानदायक हो सकता है? यह सुनने में अजीब जरूर लगे, लेकिन यह पूरी तरह सच है. आइए जानते हैं क्यों और कब पीना चाहिए पानी?

धूप से आते ही पानी क्यों नहीं पीना चाहिए?

जब आप धूप में होते हैं, तो शरीर का तापमान अचानक बढ़ जाता है. ऐसे में जैसे ही आप ठंडा या बहुत अधिक पानी तुरंत पीते हैं, तो शरीर में तापमान का संतुलन बिगड़ सकता है. इससे शरीर में शॉक की स्थिति, ब्लड प्रेशर गिरना या अचानक पसीना छूटना जैसी समस्याएं हो सकती हैं. इसके अलावा, कुछ लोगों को इससे गैस्ट्रिक समस्या, गले में खराश या पाचन तंत्र में गड़बड़ी का भी अनुभव हो सकता है.

कितनी देर बाद पीना चाहिए पानी?

विशेषज्ञों के अनुसार, तेज धूप से आने के कम से कम 5-10 मिनट बाद पानी पीना बेहतर होता है. इस दौरान आप कुछ देर के लिए छांव में बैठें. शरीर को सामान्य तापमान पर आने दें. चेहरे और हाथ-पैरों को सादा पानी से धो लें. गीले कपड़े से चेहरे को पोंछें या सिर पर रखें. जब आपको लगे कि शरीर का तापमान थोड़ा सामान्य हो गया है, तभी धीरे-धीरे पानी पिएं. एक बार में बहुत ज्यादा पानी न पिएं.

ये भी पढ़ें – छिलके वाला या बिना छिलके वाला…. कौन सा बादाम है आपके हेल्थ के लिए बेस्ट?

कब हो सकता है खतरनाक?

अगर आप बहुत ज्यादा पसीने में भीगकर, बहुत गर्मी झेलकर सीधे फ्रिज का ठंडा पानी पीते हैं, तो इससे हार्ट रेट पर असर पड़ सकता है. इसके अलावा डिहाइड्रेशन की स्थिति में बहुत तेजी से पानी पीना उल्टी या जी मिचलाने का कारण बन सकता है. कुछ मामलों में यह हीट स्ट्रोक का खतरा और बढ़ा सकता है, अगर शरीर के अंदरूनी तापमान को बिना संतुलित किए पानी पी लिया जाए.

ये भी पढ़ें – चेहरे पर सर्जरी को लेकर ट्रोल हो रहीं मौनी रॉय, जानें ऐसा करने पर क्या हो सकते हैं नुकसान

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]
कड़कती धूप से आने के कितनी देर बाद पीना चाहिए पानी, जानें कब हो सकता है खतरनाक

Mahendragarh-Narnaul News: पारा चढ़ा, तल्ख धूप और लू ने बढ़ाई परेशानी  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: पारा चढ़ा, तल्ख धूप और लू ने बढ़ाई परेशानी haryanacircle.com

Rewari News: बैठक का आयोजन कर लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा केस रखने की अपील की  Latest Haryana News

Rewari News: बैठक का आयोजन कर लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा केस रखने की अपील की Latest Haryana News