[ad_1]
अंबाला जिले की सबसे बड़ी मंडी में श्रमिकों के लिए पीने के पानी व सफाई की व्यवस्था एक चुनौती बन गई है। सिटी नई अनाज मंडी में लगे वॉटर कूलरों में न तो सही तरीके से पानी आता है और न ही यहां पर सफाई की ओर काई विशेष ध्यान दिया जा रहा है। रेलवे लाइन की तरफ नालियां बंद पड़ने के कारण पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। इसलिए यहां से आना जाना भी मुश्किल हो गया है। वॉटर कूलरों में पानी रिस- रिस कर आ रहा है। इसी कारण श्रमिकों को काफी देर तक इंतजार करना पड़ता है।
[ad_2]
Source link


