Karnal News: कबड्डी में शेखपुरा स्कूल प्रथम Latest Haryana News

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

असंध। खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के विभिन्न मुकाबलों में खिलाड़ियों ने दम दिखाया। कबड्डी के 14 आयु वर्ग में लड़कियों की टीम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शेखपुरा प्रथम, कन्या गुरुकुल मोर माजरा द्वितीय तथा एसवीएम राहड़ा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

आर्य कन्या गुरुकुल मोर माजरा के 17 आयु वर्ग मुकाबले में एसवीएम राहड़ा ने पहला व दूसरा स्थान हासिल किया। 19 आयु वर्ग कबड्डी में आर्य कन्या गुरुकुल मोर माजरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के को-ऑर्डिनेटर सुनील ढुल ने बताया कि 18 अगस्त को लड़कियों की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी और 20 और 21 अगस्त को 14, 17 व 19 आयु वर्ग के लड़कों की प्रतियोगिता करवाई जाएगी।

इससे पहले खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत खंड शिक्षा अधिकारी बलजीत सिंह के दिशानिर्देश व मार्गदर्शन में करवाई गई। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य अजमेर सिंह संधू ने कहा कि खेलों से विद्यार्थी का संपूर्ण विकास होता है। पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य पवन जिंदल का प्रबंधन कमेटी में विशेष योगदान रहा। मौके पर धर्मेन्द्र कुमार, प्रीतम राणा, नवीन नीलम, कविता व धनराज मौजूद रहे।

[ad_2]
Karnal News: कबड्डी में शेखपुरा स्कूल प्रथम