{“_id”:”6801628fbbbe706b0c031a10″,”slug”:”a-fruit-vendor-was-hit-by-a-speeding-pickup-truck-kurukshetra-news-c-45-1-kur1007-134400-2025-04-18″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kurukshetra News: तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आया फल विक्रेता”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Trending Videos
शाहाबाद। उधम सिंह चौक पर एक तेज रफ्तार पिकअप ने ठेले को टक्कर मार दी। इसमें ठेला संचालक को काफी ज्यादा चोटें आई हैं। उसके आसपास के ठेले वालों ने बताया कि वह ठेले पर फल बेच रहा था। वीरवार की दोपहर को बराला चौक की ओर से आ रही पिकअप ने उसे टक्कर मार दी। घायल को शाहाबाद के सामुदायिक केंद्र में दाखिल करवाया गया। बताया जा रहा है कि पिकअप चालक को नींद की छपकी लग गई जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। हादसे के बाद चालक पिकअप को वहीं छोड़ कर भाग निकला। मामले में आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
Trending Videos
[ad_2]
Kurukshetra News: तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आया फल विक्रेता