in

Gurugram News: बम से उड़ाने की धमकी के बाद एंबियंस मॉल खाली कराया Latest Haryana News

[ad_1]

साढ़े चार घंटे तक सर्च करती रही पुलिस, फर्जी निकली सूचना

Trending Videos

पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया मामला

अमर उजाला ब्यूरो

गुरुग्राम। साइबर सिटी के डीएलएफ फेज-3 स्थित एंबियंस मॉल को बम से उड़ाने की ईमेल पर मिली धमकी के बाद हड़कंप मच गया। ये धमकी ई-मेल के जरिये मॉल प्रबंधन को भेजी गई। बम की सूचना मिलते ही पुलिस, बम स्क्वायड और फायर ब्रिगेड विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पूरे मॉल को खाली कराने के साथ साढ़े चार घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया। जब वहां कुछ संदिग्ध चीज नहीं मिली तो पुलिस ने राहत की सांस ली। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार शनिवार को मॉल प्रबंधन को एक धमकी भरा ईमेल मिला इसमें लिखा था कि मॉल में बम फिट कर दिया गया है। इमारत के अंदर रहने वाला कोई भी व्यक्ति जिंदा नहीं बचेगा। मॉल प्रबंधन ने इसकी जानकारी तत्काल ही पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद कमिश्नरेट पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर सबसे पहले मॉल को खाली कराया। मॉल में किसी भी व्यक्ति के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया। दमकल विभाग को सूचना देते हुए पुलिस ने बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड की टीम को मौके पर बुलाकर जांच शुरू कर दी। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने उस समय राहत की सांस ली, जब मॉल के अंदर कहीं भी कोई बम या अन्य आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली।

आरोपी का पता लगाने के लिए गूगल से किया संपर्क

एसीपी डीएलएफ विकास कौशिक का कहना है कि मेल से बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। जांच की गई है, अभी तक ऐसी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। प्रारंभिक जांच के दौरान सामने आया है कि यह हॉक्स कॉल केवल एंबियंस मॉल ही नहीं बल्कि कई अन्य माल सहित देश के अन्य राज्यों में भी की गई है। मामले की जांच चल रही है। गूगल से मेल आईडी का पता लगाने के लिए संपर्क किया गया है। वहां से जवाब आने का इंतजार है।

डीसीपी का वर्जन

डीसीपी ईस्ट मयंक गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने परिसर की जांच की। एंबियंस ग्रुप को बम की धमकी वाला एक संदेश मिला। चूंकि मेल मिलने के समय मॉल खुला नहीं था। यह एक फर्जी मैसेज लगता है। गुरुग्राम पुलिस ई-मेल करने वाले व्यक्ति कि पहचान करने में जुटी हुई है। इसकी जांच साइबर सेल कर रहा है। जल्द ही आरोपी की पहचान करके उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

दो माह पहले पांच स्कूलों को दी थी बम से उड़ाने की धमकी

दो महीने पहले गुरुग्राम के पांच स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। हालांकि इस तरीके का धमकी भरा मैसेज नोएडा स्थित डीएलएफ मॉल को भी आने की बात हो रही थी। जो अफवाह निकली।

पहले भी मिली थी एंबियंस मॉल को बम से उड़ाने की धमकी

इससे पहले भी एंबियंस मॉल को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। इसके अलावा गुरुग्राम स्थित कई एयरलाइंस कंपनियों को भी इस तरह की सूचना मिली थी। जिसमें प्लेन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी जांच के दौरान यह सभी कॉल फर्जी पाई गईं और किसी न किसी व्यक्ति ने मानसिक तनाव अथवा फ्लाइट को लेट करवाने के लिए इस तरह की काल की गई।

टाइम लाइन

: 9 बजकर 45 मिनट पर धमकी भरा ईमेल मिला।

: पुलिस के पास 10 बजे के लगभग पहुंची सूचना।

: माल प्रबंधन से तुरंत संपर्क में आने के बाद पुलिस की अलग-अलग टीमें 10 बजकर 20 मिनट पर पहुंची।

: पुलिस की एक टीम ने 24 घंटे के पहले सीसीटीवी फुटेज खंगाले।

: 10 बजकर 50 मिनट तक मॉल खाली हो गया था।

: 2 बजकर 30 मिनट पर माल में दोबारा से मिला प्रवेश।

शनिवार होने के कारण सुबह से ही पहुंचने लगे थे लोग

दिल्ली एनसीआर में एंबियंस मॉल काफी मशहूर है। वीकेंड में लोग इस मॉल में घूमने आते हैं। शनिवार का दिन होने के कारण सुबह से लोग परिवार के साथ आने लगे थे। यहां पर आइस स्केटिंग प्रतियोगिता चल रही थी। इसे भी बीच में ही बंद करना पड़ा था।

[ad_2]
Gurugram News: बम से उड़ाने की धमकी के बाद एंबियंस मॉल खाली कराया

Gurugram News: फर्जीवाड़ा करके मकान के नाम पर 38 लाख की ठगी  Latest Haryana News

Gurugram News: फर्जीवाड़ा करके मकान के नाम पर 38 लाख की ठगी Latest Haryana News

रोडवेज प्रशासन ने कसी कमर: रक्षाबंधन पर्व पर महिलाओं के लिए फ्री सफर, हरियाणा के बस अड्डों पर मेले जैसा माहौल Latest Haryana News

रोडवेज प्रशासन ने कसी कमर: रक्षाबंधन पर्व पर महिलाओं के लिए फ्री सफर, हरियाणा के बस अड्डों पर मेले जैसा माहौल Latest Haryana News