in

शानन प्रोजेक्ट को लेकर हिमाचल-पंजाब की गरमाई राजनीति: पंजाब के मंत्री बोले- जिस चीज पर पंजाब का हक, उसके लिए आखिरी दम तक लड़ेंगे – Punjab News Chandigarh News Updates

शानन प्रोजेक्ट को लेकर हिमाचल-पंजाब की गरमाई राजनीति:  पंजाब के मंत्री बोले- जिस चीज पर पंजाब का हक, उसके लिए आखिरी दम तक लड़ेंगे – Punjab News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पंजाब के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा व हिमाल के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री।

हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री के शानन प्रोजेक्ट को लेकर दिए गए बयान के बाद एक बार फिर पंजाब की राजनीति गर्मा गई है। इस मुद्दे पर अब आम आदमी पार्टी AAP पंजाब के प्रधान व कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा का कहना है कि कोई कुछ भी कहे, चाहे डिप

.

हिमाचल डिप्टी सीएम ने यह बात कहीं थी

दरअसल, शानन प्रोजेक्ट को लेकर हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने एक कार्यक्रम में कहा था कि शानन पावर परियोजना हमारी है। इस मामले में हम एक इंच भी पीछे हटने वाले नहीं हैं। यह पंजाब पुनर्गठन कानून के तहत संपत्ति के बंटवारे का मामला नहीं है, क्योंकि शानन या मंडी कभी भी पंजाब का हिस्सा नहीं रहे हैं।

जब मंडी पंजाब का हिस्सा नहीं रहा और शानन पूरी तरह हिमाचल की जमीन पर बना है, तो यह प्रोजेक्ट भी हिमाचल का ही है। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि पंजाब और हिमाचल सरकार के बीच हुआ समझौता 2024 में समाप्त हो गया है। अब हिमाचल सरकार इस परियोजना को अपने नियंत्रण में लेगी। उन्होंने पंजाब से आग्रह किया कि अगर वह सचमुच हिमाचल का बड़ा भाई है, तो परियोजना हिमाचल को सौंप दे।

1925 में दी गई थी शानन प्रोजेक्ट के लिए जमीन

शानन पावर प्रोजेक्ट के लिए 1925 में तत्कालीन राजा मंडी ने भारत सरकार को 99 वर्षों के लिए लीज पर जमीन दी थी। यह लीज मार्च 2024 में समाप्त हो चुकी है। लीज समाप्त होने के पश्चात प्रोजेक्ट पर हिमाचल प्रदेश का कब्जा होना है, लेकिन पंजाब इसे छोड़ने को तैयार नहीं है। पंजाब सरकार ने शानन प्रोजेक्ट को अपने पास बनाए रखने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है, जबकि हिमाचल सरकार अदालत में अपने हक की रक्षा कर रही है।

[ad_2]
शानन प्रोजेक्ट को लेकर हिमाचल-पंजाब की गरमाई राजनीति: पंजाब के मंत्री बोले- जिस चीज पर पंजाब का हक, उसके लिए आखिरी दम तक लड़ेंगे – Punjab News

मिलिए रेशमा केवलरमानी से, टाइम मैगजीन की टॉप 100 वाली लिस्ट में जगह बनाने वाली इकलौती भारतीय Business News & Hub

मिलिए रेशमा केवलरमानी से, टाइम मैगजीन की टॉप 100 वाली लिस्ट में जगह बनाने वाली इकलौती भारतीय Business News & Hub

Bangladesh, Pakistan hold Foreign Office Consultation after 15 years Today World News

Bangladesh, Pakistan hold Foreign Office Consultation after 15 years Today World News