in

Karnal News: कनाडा भेजने के नाम पर 14.25 लाख ठगे Latest Haryana News

Karnal News: कनाडा भेजने के नाम पर 14.25 लाख ठगे Latest Haryana News

[ad_1]

इंस्टाग्राम वीडियो के जरिये हुआ था संपर्क

Trending Videos

माई सिटी रिपोर्टर

करनाल। विदेश भेजने का सपना देख रहे शहर के एक युवक को ठगों ने 14.25 हजार रुपये की चपत लगा दी। ठगों ने इंस्टाग्राम पर कनाडा भेजने का वीडियो अपलोड कर संपर्क साधा और खुद को इमिग्रेशन एजेंट बताया। पीड़ित गुरबाज सिंह ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है।

शिकायकर्ता गुरबाज ने बताया कि उसकी पत्नी के भाई गुरप्रीत ने इंस्टाग्राम पर साहिल शर्मा का वीडियो देखा। जिसमें वह कनाडा का वर्क परमिट दिलाने की बात कर रहा था। इसके बाद उसे मुलाकात कर्ण लेक पर हुई। आरोपी ने गुरप्रीत का पासपोर्ट, आधार कार्ड और 10वीं की मार्कशीट लेकर कहा कि दो महीने में वीजा आ जाएगा। इसके एवज में 11.25 लाख रुपये नकद ले लिए। बाद में टिकट और अन्य खर्चों के नाम पर करीब तीन लाख रुपये और ऐंठे। आरोपी ने चार जून की दिल्ली से टोरंटो की फ्लाइट का टिकट भेजा, लेकिन जब गुरबाज और गुरप्रीत परिवार सहित एयरपोर्ट पहुंचे तो पता चला कि वीजा रद्द हो चुका है।

इसके बाद आरोपी ने छह लाख रुपये नकद लौटाए और बाकी रकम के लिए चेक दिए जो बाउंस हो गए। अब आरोपी धमकियां देकर बचने की कोशिश कर रहा है। पुलिस ने गुरबाज की शिकायत पर धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

[ad_2]
Karnal News: कनाडा भेजने के नाम पर 14.25 लाख ठगे

संपत्ति आईडी की त्रुटि जल्द करें दूर : मेयरन Latest Haryana News

संपत्ति आईडी की त्रुटि जल्द करें दूर : मेयरन Latest Haryana News

Karnal News: अमेरिका का वर्क परमिट दिलाने के नाम पर 11 लाख हड़पे Latest Haryana News

Karnal News: अमेरिका का वर्क परमिट दिलाने के नाम पर 11 लाख हड़पे Latest Haryana News