{“_id”:”67fff374dc809349450d7a18″,”slug”:”the-agriculture-department-team-raided-the-shops-and-took-13-samples-of-cotton-seeds-sirsa-news-c-128-1-slko1008-136448-2025-04-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: कृषि विभाग की टीम ने मारा छापा, दुकानों से लिए कपास के बीज के 13 सैंपल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा
Updated Wed, 16 Apr 2025 11:44 PM IST
कालांवाली। बीज की दुकान पर कार्रवाई करती कृषि विभाग की टीम। संवाद
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
कालांवाली। कृषि विभाग की टीम ने बुधवार को कालांवाली और ओढ़ां में बीज विक्रेताओं की दुकानों पर दबिश दी। टीम ने दुकानों पर जाकर बीज लाइसेंस, बिल, स्टॉक और अन्य रिकॉर्ड की जांच की। टीम ने ओढां में 5 और कालांवाली में 12 दुकानों पर जांच कर कपास के बीज के 13 सैंपल एकत्र किए हैं।
टीम का नेतृत्व कृषि विभाग के क्वालिटी कंट्रोलर डॉ. अमित कुमार ने किया। उन्होंने बताया कि रबी फसलों की कटाई के बाद अब किसानों ने खरीफ सीजन की तैयारी शुरू कर दी है। कालांवाली क्षेत्र में इस समय कपास की बिजाई जोर-शोर से चल रही है। डॉ. अमित कुमार ने बताया कि किसानों को सही व उच्च गुणवत्ता वाला बीज मिले, इसके लिए खरीफ और रबी दोनों सीजन में बीज की सैंपलिंग की जाती है। दुकानों से लिए बीज के सैंपलों की रिपोर्ट डीडीए सिरसा को सौंपी जाएगी, जिसके बाद इन्हें जांच के लिए हरियाणा की लैब में भेजा जाएगा। एक माह के भीतर रिपोर्ट आने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बीज विक्रेताओं को सख्त निर्देश दिए कि वे किसानों को केवल निर्धारित रेट पर प्रमाणित और गुणवत्ता युक्त बीज ही बेचें। यदि किसी दुकानदार द्वारा घटिया बीज बेचने की शिकायत मिलती है तो उसके खिलाफ नए बीज अधिनियम के तहत तुरंत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई के दौरान एसएमएस टीएंडआई राकेश कुट, फील्ड मैनेजर सोनू कुमार और सज्जन कुमार भी टीम में मौजूद रहे।
[ad_2]
Sirsa News: कृषि विभाग की टीम ने मारा छापा, दुकानों से लिए कपास के बीज के 13 सैंपल