[ad_1]
एप्पल ऐप स्टोर
Apple ने अपने App Store से 14 खतरनाक ऐप्स को हटा दिया है। इन ऐप्स से iPhone यूजर्स को फ्रॉड का खतरा था। कुछ सप्ताह पहले Google ने भी ऐसे ही 17 ऐप्स को Play Store से हटाया था। एप्पल ने यह फैसला बढ़ रहे फ्रॉड और फाइनेंशियल स्टेबिलिटी को ध्यान में रखते हुए लिया है। इन फर्जी क्रिप्टो के जरिए लोगों को निवेश करने के लिए कहा जाता था, जिसके बाद उनके बैंक अकाउंट में सेंध लगाया जाता था।
ऐप्स को हटाने के निर्देश
दक्षिण कोरिया की सरकार ने इन ऐप्स को हटाने के निर्देश दिए थे। दक्षिण कोरिया फाइनेंशियल सर्विस कमीशन (FSC) ने कुल 22 क्रिप्टो प्लेटफॉर्म्स पर कानूनी कार्रवाई की है, जिनमें 17 फॉरेन क्रिप्टो एक्सचेंज के नाम शामिल हैं। सरकार का कहना है कि ये ऐप्स बिना किसी कानूनी लाइसेंस के गूगल और एप्पल ऐप स्टोर पर उपलब्ध थे। गूगल ने पिछले महीने ही 17 क्रिप्टो एक्सचेंज वाले ऐप्स को प्ले स्टोर से हटा दिया था। वहीं, एप्पल ने इनमें से 14 ऐप्स को हटा दिया है।
भारत में पहले से हैं बैन
कोरियन फाइनेंशियल कमीशन (FSC) का कहना है कि इन प्लेटफॉर्म्स के जरिए मार्केटिंग इवेंट्स आयोजित किए जाते थे ताकि लोगों को निवेश के लिए आकर्षित किया जा सके। कोरिया से पहले भारत में भी इन ऐप्स को बैन किए जा चुके हैं। इन ऐप्स में Binance, KuCoin, Huobi, Kraken, Gate.io, Bitstamp, MEXC Global, Bittrex और Bitfinex आदि शामिल हैं। ये ऐप्स भारत में गूगल और एप्पल ऐप स्टोर पर उपलब्ध नहीं हैं।
निजी जानकारियां लीक होने का खतरा
FSC ने अपने आदेश में कहा था कि इन ऐप्स के जरिए निवेशकों की निजी जानकारियां लीक होने के साथ-साथ लोगों द्वारा निवेश किए गए पैसे के डूबने की भी आशंका थी। इसके अलावा इन ऐप्स को एंटी मनी लॉन्ड्रिंग मैनेजमेंट और सुपरविजन नहीं मिला था, जिसकी वजह से देश में मनी लॉन्ड्रिंग की भी आशंका थी।
दक्षिण कोरियाई सरकार की तरफ से गूगल और एप्पल को रेगुलेटरी निर्देश दिए गए थे। एप्पल आईफोन में इंस्टॉल KuCoin समेत 14 विदेशी ऐप्स को ऐप स्टोर से अब हटा लिए गए। KuCoin के अलावा MEXC, Phemex, BitTrue, BitGloba, CoinW और CoinEX जैसे ऐप्स शामिल हैं। गूगल भी इन ऐप्स को प्ले स्टोर से हटा चुका है। FSC के आदेश के मुताबिक, इन क्रिप्टो बिजनेस को सरकार का प्रोटेक्शन नहीं था, जिसकी वजह से निवेशकों के पैसे डूबने की आशंका थी।
यह भी पढ़ें – ChatGPT की Ghibli ट्रेंड को Google से खतरा, Gemini का नया फीचर क्रिएट करेगा HD वीडियो
[ad_2]
Apple ने App Store से हटाए ये खतरनाक ऐप्स, कहीं आपके iPhone में नहीं है इंस्टॉल? – India TV Hindi

