
[ad_1]
Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में आज बुधवार 16 अप्रैल को लगातार तीसरे दिन तेजी देखने को मिली. दोनों इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए. बेंचमार्क इंडेक्स तेज खरीदारी के चलते मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ. बीएसई सेंसेक्स 309.40 अंक या 0.40 परसेंट की उछाल के साथ 77,044.29 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी भी 108.65 अंक या 0.47 परसेंट चढ़कर 23,437.20 पर बंद हुआ.
मंगलवार को भी शेयर बाजार में दिखी तेजी
भारतीय शेयर बाजार ने इस कारोबारी हफ्ते की शुरुआत मजबूती के साथ की. सोमवार को अंबेडकर जयंती के चलते मार्केट बंद था. मंगलवार को बेंचमार्क इंडेक्स में तेज उछाल आया. सेंसेक्स 1,600 अंकों से अधिक की बढ़त के साथ 76,734.02 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 23,328.50 के रिकॉर्ड के हाई लेवल पर पहुंच गया. निवेशकों के मन में यह उम्मीद है कि अमेरिका के साथ ट्रेड वॉर का मामला ठंडा पड़ सकता है. सेमीकंडक्टर पर टैरिफ भी अस्थायी रूप से कम हो सकती है. इन मजबूत वैश्विक संकेतों के चलते घरेलू निवेशकों की शेयर मार्केट में वापसी हो रही है.
फिर डॉलर के मुकाबले रुपया हुआ मजबूत
बुधवार को रुपया लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में भी अपनी तेजी को बरकरार रखते हुए अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 12 पैसे की बढ़त के साथ 85.68 पर बंद हुआ. इस दौरान घरेलू निवेशकों ने भारतीय शेयरों पर खूब पैसे लगाए, जिससे विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की निकासी की भरपाई हो गई. आज के कारोबार के दौरान टॉप गेनर में बैंकिंग, टेलीकॉम और ऑयल एंड गैस कंपनियों के शेयर रहे.
बीएसई स्मॉलकैप और मिडकैप में भी लगभग 1 परसेंट का उछाल देखने को मिला. इनमें इंडसइंड बैंक के शेयरों में 7.12 परसेंट की तेजी आई. इसके बाद एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, अडानी पोर्ट्स, एशियन पेंट्स के शेयरों की क्लोजिंग भी 1.35 परसेंट से लेकर 4.26 परसेंट की बढ़त के साथ हुई. वहीं, सेंसेक्स के बाकी के 12 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए. टॉप लूजर्स की लिस्ट में सुजुकी, हिंडाल्को, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स के शेयर रहे.
निवेशकों की हुई इतनी कमाई
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप कल के मुकाबले आज करीब 2.76 लाख करोड़ बढ़कर 415 लाख करोड़ पहुंच गया है. यानी कि निवेशकों की संपत्ति में 2.76 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. मंगलवार को बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 412.24 लाख करोड़ रुपये थी.
ये भी पढ़ें:
[ad_2]
लगातार तीसरे दिन शेयर बाजार में छाई रही रौनक, हरे निशान पर बंद हुए दोनों इंडेक्स