{“_id”:”67ffa1acc4aabc51fe016c75″,”slug”:”haryana-news-brother-in-law-arrested-for-killing-10-year-old-sister-in-law-in-gurugram-2025-04-16″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”ये कैसा दामाद: पत्नी से नहीं बनती… ससुर से जोर आजमाइश, जब कहीं मंसूबे नहीं हुए पूरे तो साली का किया ऐसा हश्र”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अमर उजाला ब्यूरो, गुरुग्राम
Published by: आकाश दुबे
Updated Wed, 16 Apr 2025 05:55 PM IST
पूछताछ में पता चला कि शिकायतकर्ता की बड़ी बेटी व पति की आपस में नहीं बनती। शिकायतकर्ता का उसके दामाद से भी मनमुटाव था। ऐसे में पुलिस ने शिकायतकर्ता के दामाद (बड़ी बेटी के पति) को बीते मंगलवार को बजघेड़ा से हिरासत में लिया और पूछताछ की।
सांकेतिक तस्वीर – फोटो : AI
Trending Videos
विस्तार
गुरुग्राम शहर के ओम नगर निवासी 10 साल की लड़की का शव बीते मंगलवार की रात उसके जीजा की शिनाख्त पर बजघेड़ा स्थित गंदे नाले से बरामद किया गया। पुलिस ने लड़की की गला दबाकर हत्या करने वाले आरोपी जीजा को गिरफ्तार कर लिया है। आगामी पूछताछ के लिए आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है, ताकि मामले में अन्य जानकारी भी हासिल की जा सके।
Trending Videos
[ad_2]
ये कैसा दामाद: पत्नी से नहीं बनती… ससुर से जोर आजमाइश, जब कहीं मंसूबे नहीं हुए पूरे तो साली का किया ऐसा हश्र