
[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Sun, 18 Aug 2024 12:56 AM IST
फोटो: 34रेवाड़ी। सेक्टर-18 स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में आयोजित सेमिनार में उपस्थित

संवाद न्यूज एजेंसी
रेवाड़ी। प्रथम महिला शिक्षिका माता सावित्रीबाई फुले राजकीय कन्या महाविद्यालय में शनिवार को नेक मूल्यांकन व राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर सेमिनार का आयोजन किया गया।
इसमें केंद्रीय विश्वविद्यालय जाट पाली महेंद्रगढ़ के अंग्रेजी और विदेशी भाषा विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर संजीव कुमार मुख्य वक्ता रहे।
महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. ज्योति यादव ने कहा कि नैक मूल्यांकन तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति से जुड़ी विद्यार्थियों व स्टाफ की शंकाओं का निवारण करने के लिए इस सेमिनार का आयोजन किया गया है। मुख्य वक्ता प्रो. संजीव कुमार ने कहा कि शिक्षा नीति ऐसा बनाया गया है कि भविष्य में विद्यार्थी रोजगार उत्पन्न करने वाले बन सकें। उन्होंने मेजर व माइनर विषयों एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट, मल्टीपल एंट्री व एग्जिट, क्रेडिट सिस्टम, इंटर्नशिप जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तार से समझाया। सेमिनार के द्वितीय सत्र में नैक मूल्यांकन के नए बाइनरी सिस्टम के सभी बिंदुओं पर विस्तार से बताते हुए कहा कि संस्था को नए सिस्टम में 10 विशिष्ट मानकों पर परखा जाएगा। उन्होंने सभी 10 मानकों के महत्वपूर्ण बिंदुओं को विस्तार से समझाया तथा प्रश्न उत्तर के माध्यम से महाविद्यालय स्टाफ की सभी शंकाओं का समाधान किया। यह सेमिनार महाविद्यालय की आइक्यूएसी के तत्वावधान में किया गया था। संचालन डॉ. यशपाल ने किया।

[ad_2]
Rewari News: नैक मूल्यांकन और राष्ट्रीय शिक्षा नीति की दी जानकारी