in

फतेहाबाद में नकली किताबें बेचने पर बुक डिपो संचालक गिरफ्तार Haryana Circle News

फतेहाबाद में नकली किताबें बेचने पर बुक डिपो संचालक गिरफ्तार  Haryana Circle News

[ad_1]


थाना रोड स्थित सतीश बुक डिपो पर एक नामी कंपनी की नकली किताबें मिलने से हड़कंप मच गया। बुधवार सुबह कंपनी अधिकारियों ने पुलिस टीम के साथ डिपो पर छापा मारा। जांच में 35 नकली किताबें बरामद हुईं। कंपनी के अधिकारी संजीव कुमार राघव ने बताया कि एस चंद एड कंपनी लिमिटेड ने उन्हें नकली किताबें बेचने वालों पर कार्रवाई के लिए अधिकृत किया है।

15 अप्रैल को उन्हें सूचना मिली थी कि भूना में सतीश बुक डिपो पर उनकी कंपनी की नकली किताबें बेची जा रही हैं। इसके बाद कंपनी के एक कर्मचारी को बोगस ग्राहक बनाकर डिपो पर भेजा गया। कर्मचारी ने वहां से पांच किताबें खरीदीं। जांच में सामने आया कि डिपो पर कक्षा पांचवीं से बारहवीं तक की और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी से जुड़ी नकली किताबें बेची जा रही हैं।

कंपनी ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक फतेहाबाद को दी। बुधवार सुबह पुलिस टीम और कंपनी अधिकारियों ने संयुक्त कार्रवाई की। डिपो से 35 नकली किताबें जब्त की गईं। पुलिस ने डिपो संचालक मनजीत सिंह को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी सुरेंद्र ने बताया कि कंपनी के लीगल एडवाइजर संजीव कुमार राघव की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस जांच जारी है।

[ad_2]

थर्ड जेंडर को समान अधिकारों के साथ समान नजरिया भी चाहिए : प्रो. दीप्ति  Latest Haryana News

थर्ड जेंडर को समान अधिकारों के साथ समान नजरिया भी चाहिए : प्रो. दीप्ति Latest Haryana News

चंडीगढ़ में 100 करोड़ के इमीग्रेशन फ्राड के बारे में दी जानकारी Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में 100 करोड़ के इमीग्रेशन फ्राड के बारे में दी जानकारी Chandigarh News Updates