[ad_1]
फरीदकोट के सांसद सरबजीत सिंह खालसा ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में दावा किया है कि अब उन पर नशा तस्करी का केस दर्ज करने की तैयारी चल रही है। उन्होंने बताया कि पंजाब पुलिस के दो अधिकारियों का उन्हें फोन आया है। 13 अप्रैल को दमदमा साहिब में हुई उनक
.
जब पत्रकार ने पूछा कि आप बड़ा दावा कर रहे हो तो उन्होंने बताया कि एक डीएसपी लेवल का आदमी है, जबकि दूसरा इंटेलिजेंस का है। एक आदमी को फोन आया था तो अलग बात, अब दो लोगों का फोन आया है। जब एंकर ने कहा कि आप गुरसिख हो, तो सांसद ने कहा कि गातरा पहना हुआ है।
उन्होंने कहा कि यह बदनाम करने की कोशिश करते हैं, ताकि लोग इनसे दूर हो जाएं। जैसे अमृतपाल को बदनाम करते हैं। आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रवक्ता ने कहा कि यह बात बेबुनियाद है। हालांकि उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ सरकार की लड़ाई चल रही है। अगर उसमें कोई भी शामिल पाया जाता है तो उस पर एक्शन होगा।
NDPS केस में नहीं लेनी पड़ती सरकार की अनुमति खालसा ने बताया कि अगर सांसद पर केस दर्ज करना होता है तो उसके लिए लोकसभा स्पीकर से अनुमति लेनी होती है। लेकिन एनडीपीएस केस जिसे दर्ज करने से पहले किसी भी स्तर की अनुमति नहीं लेनी पड़ती है। ऐसे में अब उन पर केस दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि यह रैली का इकट्ठ देखकर हिल गए हैं। जब उनसे पूछा गया कि मतलब सरकार आप पर केस दर्ज करना चाहती है। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता, लेकिन पुलिस तैयारी कर रही है। वहीं, पुलिस के पीछे वाले, जिन्हें हमसे डर लगता है।
अमृतपाल को सीएम बनाने का दिया था न्योता
13 अप्रैल को बैसाखी वाले दिन खडूर साहिब के सांसद अमृतपाल सिंह के परिजनों व सांसद खालसा की तरफ से तख्त श्री दमदमा साहिब में धार्मिक स्टेज लगाई गई थी। इस दौरान उन्होंने मंच से लोगों से आग्रह किया था कि अमृतपाल को 2027 में पंजाब का मुख्यमंत्री बनाएं। इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी की सरकार व सीएम भगवंत मान पर भी हमला बोला था।
[ad_2]
मेरे पर नशा तस्करी की FIR दर्ज करने की तैयारी: फरीदकोट के सांसद का दावा, दो अधिकारियों के फोन आए, बदनाम करने की कोशिश – Punjab News

