in

औरंगजेब की कब्र का विवाद पहुंचा UN, मुगल बादशाह के वंशज ने पत्र लिखकर मांगी सुरक्षा – India TV Hindi Today World News

औरंगजेब की कब्र का विवाद पहुंचा UN, मुगल बादशाह के वंशज ने पत्र लिखकर मांगी सुरक्षा – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : ANI
औरंगजेब की कब्र (L) मुगलों का वंशज होने का दावा करने वाले याकूब हबीबुद्दीन तुसी (R)

Aurangzeb Tomb Controversy: अंतिम मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर के वंशज होने का दावा करने वाले एक शख्स ने संयुक्त राष्ट्र को पत्र लिखा है। यूनाइटेड नेशंस को लिखे पत्र में शख्स ने औरंगजेब की कब्र का जिक्र करते हुए उसकी सुरक्षा मांगी है। औरंगजेब की कब्र से जुड़ा विवाद हाल के दिनों में काफी चर्चा में रहा है। पिछले महीने नागपुर में एक रैली के दौरान हिंसा भड़क उठी थी, जिसमें औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग की गई थी। औरंगजेब की कब्र छत्रपति संभाजीनगर जिले के खुल्दाबाद में स्थित है। छत्रपति संभाजीनगर जिला पहले औरंगाबाद के नाम से जाना जाता था। 

कौन हैं याकूब हबीबुद्दीन तुसी 

याकूब हबीबुद्दीन तुसी का दावा है कि वो मुगलों के वंशज हैं। तुसी ने ही संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस को पत्र लिखा है। तुसी ने अपने पत्र में दावा है कि वो उस वक्फ संपत्ति के मुतवल्ली (देखभालकर्ता) हैं, जहां औरंगजेब की कब्र है। उन्होंने कहा कि कब्र को ‘राष्ट्रीय महत्व का स्मारक’ घोषित किया गया है और यह प्राचीन स्मारक और पुरातत्व स्थल और अवशेष अधिनियम, 1958 के तहत संरक्षित है। 

तुसी ने अंतरराष्ट्रीय कानूनों का दिया हवाला

बहादुर शाह जफर के वंशज ने अंतरराष्ट्रीय कानूनों का हवाला देते हुए इसकी सुरक्षा के लिए सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की मांग की है। उन्होंने पत्र में कहा, “फिल्मों, मीडिया आउटलेट और सोशल प्लेटफॉर्म के माध्यम से ऐतिहासिक तथ्यों को गलत तरीके से पेश करने के कारण लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया गया है, जिसकी वजह से अनुचित विरोध हो रहा है।” 

औरंगजेब की कब्र

Image Source : FILE

औरंगजेब की कब्र

‘अंतरराष्ट्रीय कानूनों का होगा उल्लंघन’

याकूब हबीबुद्दीन तुसी ने पत्र में कहा है, “ऐसे स्मारकों का विनाश, उपेक्षा या गैरकानूनी परिवर्तन अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन होगा।” पत्र में भारत की ओर से विश्व सांस्कृतिक और प्राकृतिक विरासत के संरक्षण से संबंधित यूनेस्को कन्वेंशन, 1972 पर हस्ताक्षर करने का हवाला भी दिया गया है।

‘औरंगजेब की कब्र को मिले सुरक्षा’

तुसी ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव के कार्यालय से मामले का संज्ञान लेने का आग्रह किया है। उन्होंने गुहार लगाई है कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव का कार्यालय केंद्र सरकार और एएसआई को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दे कि औरंगजेब की कब्र को “राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कानूनों के अनुसार पूर्ण कानूनी सुरक्षा, सुरक्षा और संरक्षण” प्रदान किया जाए।

यह भी पढ़ें:

अमेरिका से ट्रेड वॉर के बीच चीन ने 85 हजार भारतीयों को दिया वीजा, कहा ‘मित्रों का स्वागत है’

लंदन में भारतीय विरासत पर मंडराया खतरा! जानें कैसे कानूनी लड़ाई में उलझा 100 साल पुराना रेस्तरां

Latest World News



[ad_2]
औरंगजेब की कब्र का विवाद पहुंचा UN, मुगल बादशाह के वंशज ने पत्र लिखकर मांगी सुरक्षा – India TV Hindi

Hisar News: हिसार एयरपोर्ट की कैंटीन का मेन्यू तय, 86 रुपये में चाय तो 152 में मिलेगा सैंडविच  Latest Haryana News

Hisar News: हिसार एयरपोर्ट की कैंटीन का मेन्यू तय, 86 रुपये में चाय तो 152 में मिलेगा सैंडविच Latest Haryana News

जालंधर ED ऑफिस के बाहर पंजाब कांग्रेस का प्रदर्शन:  सांसद औजला सहित कई नेता पहुंचे, राहुल गांधी पर हुई कार्रवाई का विरोध कर रहे – Jalandhar News Chandigarh News Updates

जालंधर ED ऑफिस के बाहर पंजाब कांग्रेस का प्रदर्शन: सांसद औजला सहित कई नेता पहुंचे, राहुल गांधी पर हुई कार्रवाई का विरोध कर रहे – Jalandhar News Chandigarh News Updates