in

Bhiwani News: रविवार को छुट्टी के दिन भी काम करेंगे डाककर्मी Latest Haryana News

Bhiwani News: रविवार को छुट्टी के दिन भी काम करेंगे डाककर्मी Latest Haryana News

[ad_1]


भिवानी के ​मुख्य डाकघर में रा​खी के लिए उपलब्ध विशेष लिफाफा। 

भिवानी। भाई और बहनों का पावन त्योहार रक्षाबंधन 19 अगस्त को मनाया जाएगा। इसके उपलक्ष्य में डाकघर में खास तैयारी की गई है। डाकघर के कर्मचारी रविवार को छुट्टी के दिन भी काम करेंगे।

Trending Videos

डाकघर में राखी काउंटर बनाया गया है। जहां से दूरदराज रह रहे भाइयों के लिए बहनें राखी भेज रहीं हैं। डाकघर में रविवार को साप्ताहिक छुट्टी होती है लेकिन डाक विभाग की तरफ से रक्षाबंधन के दिन दोपहर तक राखी पहुंचाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। इसलिए राखी के कारण रविवार को भी डाकघर खुलेगा और सभी डाकियों को बुलाया जाएगा।

राखी के लिए जलरोधी खास लिफाफा भी उपलब्ध कराया गया है। करीब दो महीने पहले ही 1,000 लिफाफे डाकघर में आ गए थे। अब मांग बढ़ने पर 1,000 लिफाफे और मंगवाए गए हैं। नीले रंग का यह लिफाफा 10 रुपये में दिया जा रहा है। इसमें बहनें देश-विदेश में बैठे भाइयों के लिए राखी, प्रसाद या मिठाई तक भेज रहीं हैं।

घर से भी बुक करवा सकतीं हैं राखी

बहनों की भावनाओं का ध्यान रखकर विभाग उनकी हर प्रकार से मदद कर रहा है। अगर किसी कारणवश कोई बहन अपने भाई को राखी भेजने में असमर्थ रहती है और वह किसी कारणवश डाकघर नहीं आ पाती है, तो खुद डाकिया उनके घर जाकर उनकी राखी ले आते हैं और उसे लिफाफे में पैक करके उनके बताए गए पते पर भेजते हैं। इसके लिए बहनों को फोन करके अपनी परेशानी बतानी है। डाकिया अपने आप उनके घर पहुंच जाएगा।

हमने महिलाओं के लिए डाकघर में एक अलग से काउंटर बनाया हुआ है। जहां से वह अपने भाइयों के लिए आरामदायक तरीके से राखी भेज सकती हैं। रविवार के दिन भी हमारे डाकिए डाकघर में आकर राखियों की डिलीवरी करेंगे। – अनूप सिंह, डिप्टी पोस्टमास्टर, डाकघर, भिवानी।

[ad_2]
Bhiwani News: रविवार को छुट्टी के दिन भी काम करेंगे डाककर्मी

Mahendragarh-Narnaul News: भड़फ की टीम ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई  Latest Haryana News

Mahendragarh-Narnaul News: भड़फ की टीम ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई Latest Haryana News

निष्पक्ष व स्वतंत्र चुनाव करवाना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता : एसपी  Latest Haryana News

निष्पक्ष व स्वतंत्र चुनाव करवाना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता : एसपी Latest Haryana News