[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा
Updated Sun, 18 Aug 2024 12:09 AM IST
सिरसा। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। इस दौरान जिले में संपत्ति विरूपण अधिनियम का पालन सख्ती से किया जाएगा।
उपायुक्त शर्मा ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी है। इसलिए निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े अधिकारी जिले में आदर्श आचार संहिता का पालन करवाएं।
उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों से विभिन्न प्रकार की प्रचार सामग्री और राजनीतिक गतिविधियों से संबंधित प्रचार सामग्री हटाई जाए। कोई भी राजनीतिक दल या व्यक्ति चुनाव से संबंधित प्रचार सामग्री किसी सरकारी भवन अथवा निजी भवन की दीवारों पर बिना अनुमति नहीं लगा सकेगा। जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में निजी और सार्वजनिक स्थानों पर लगी प्रचार सामग्री को संबंधित व्यक्ति या दल खुद हटा ले।
उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग की ओर से पांच सितंबर को चुनाव संबंधी गजट नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। 12 सितंबर तक नामांकन किए जा सकेंगे। 13 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच कर वैध प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी। 16 सितंबर को उम्मीदवार नामांकन वापस ले सकेंगे। एक अक्तूबर को मतदान होगा। चार अक्तूबर को मतगणना के बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे।
[ad_2]
निर्वाचन आयोग की घोषणा के साथ सिरसा जिले में आदर्श आचार संहिता लागू : उपायुक्त



