in

घरौंडा में राजनीतिक बैनर हटे: रात के अंधेरे में नगरपालिका की कार्रवाई, आचार संहिता का हो रहा था उल्लंघन – Gharaunda News Latest Haryana News

घरौंडा में राजनीतिक बैनर हटे:  रात के अंधेरे में नगरपालिका की कार्रवाई, आचार संहिता का हो रहा था उल्लंघन – Gharaunda News Latest Haryana News
#

[ad_1]

नगरपालिका कर्मचारियों ने खंभों व अन्य स्थानों से बैनर हटा दिए।

हरियाणा विधानसभा चुनावों की घोषणा के बाद राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। लेकिन घरौंडा में राजनीतिक पार्टियों के बैनर शनिवार रात 9 बजे हटाने का काम शुरू कर दिया गया। नगरपालिका कर्मचारियों ने खंभों व अन्य स्थानों से बैनर हटा दिए।

.

घरौंडा नगरपालिका सचिव रवि प्रकाश शर्मा ने बताया कि चुनाव आयोग के पत्र के अनुसार आचार संहिता लागू होने के 24 घंटे के अंदर सरकारी भवनों या कार्यालयों पर लगे बैनर या होर्डिंग हटा दिए जाएंगे।

#

सार्वजनिक स्थानों जैसे खंभों या दीवारों पर लगे बैनर 48 घंटे के अंदर हटाए जा सकेंगे और निजी संपत्तियों पर लगे बड़े होर्डिंग या बैनर 72 घंटे के अंदर हटाए जा सकेंगे। इसलिए नगरपालिका एक्शन मोड में है और जल्द ही सभी बैनर हटा दिए जाएंगे।

खंभों पर लगे राजनीतिक पार्टियों के बैनर।

#

क्या बोले नगरपालिका सचिव
घरौंडा नगरपालिका के सचिव रवि प्रकाश शर्मा से इस विषय पर बात की गई तो उन्होंने स्वीकार किया कि आचार संहिता लागू हो चुकी है। उन्होंने नगर पालिका के कर्मचारियों को बैनर उतारने के निर्देश दिए हैं। हालांकि उन्होंने यह भी दावा किया कि आज बैनर हटवाए गए हैं। लेकिन इस कार्रवाई की कोई प्रमाणिक तस्वीर या रिपोर्ट नगरपालिका की ओर से जारी नहीं की गई है। जिससे इस दावे पर संदेह बना हुआ है।

[ad_2]

Source link

रेवाड़ी के गांव में घुसा बाघ:  पैरों के निशान और दहाड़ लोगों ने सुनी, सरिस्का के जंगल से भटक कर आया – Bawal News Latest Haryana News

रेवाड़ी के गांव में घुसा बाघ: पैरों के निशान और दहाड़ लोगों ने सुनी, सरिस्का के जंगल से भटक कर आया – Bawal News Latest Haryana News

फरीदाबाद में बोली महिला आयोग की चेयरपर्सन:  कहा- पश्चिम बंगाल में लगना चाहिए राष्ट्रपति शासन, संदेशखाली के बाद यह दूसरा बड़ा मामला – Ballabgarh News Latest Haryana News

फरीदाबाद में बोली महिला आयोग की चेयरपर्सन: कहा- पश्चिम बंगाल में लगना चाहिए राष्ट्रपति शासन, संदेशखाली के बाद यह दूसरा बड़ा मामला – Ballabgarh News Latest Haryana News