[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल
Updated Sat, 17 Aug 2024 11:22 PM IST
फोटो नंबर-03पुलिस की गिरफ्त में आरोपी। स्त्रोत-पुलिस
नांगल चौधरी।
अवैध हथियार देसी पिस्तौल के साथ एक हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी को रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा के निर्देशानुसार अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
नांगल चौधरी क्षेत्र में जैनपुर मोड़ के पास से अवैध हथियार रखने के मामले में गुप्त सूचना के आधार पर आंतरी निवासी अमित उर्फ नौबतराम को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से एक अवैध देसी पिस्तौल और एक कारतूस बरामद किया। आरोपी के खिलाफ थाना नांगल चौधरी में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी अमित हिस्ट्रीशीटर है और पहले भी काफी मामले दर्ज हैं। आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना नांगल चौधरी की पुलिस टीम गश्त के दौरान निजामपुर रोड पर मौजूद थी। उसी समय टीम को गुप्त सूचना मिली कि अमित उर्फ नौबतराम के पास अवैध हथियार है और जैनपुर मोड़ के पास बैठा है अगर तुरंत रेड की जाए तो आरोपी को अवैध हथियार सहित काबू किया जा सकता है। टीम द्वारा बताए हुए स्थान पर छापा डालकर एक युवक को काबू किया। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक देसी पिस्तौल व एक कारतूस मिला। पुलिस ने अवैध हथियार और कारतूस को जब्त कर लिया। थाना नांगल चौधरी में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: अवैध हथियार के साथ हिस्ट्री शीटर गिरफ्तार, रिमांड पर लिया