{“_id”:”67feaf5566a28b895d04dda4″,”slug”:”notice-to-seven-schools-for-selling-books-of-private-publishers-sonipat-news-c-197-1-snp1001-135279-2025-04-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sonipat News: निजी प्रकाशकों की किताबें बेचने पर सात स्कूलों को नोटिस”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Wed, 16 Apr 2025 12:41 AM IST
सोनीपत के गीता भवन चौक स्थित दुकान से किताबें खरीदते अभिभावक व विद्यार्थी। संवाद
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
सोनीपत। शिक्षा विभाग के निर्देश के बाद भी कई स्कूल संचालक निजी प्रकाशकों की किताबें बेच रहे हैं। जिसका पता लगने पर शिक्षा विभाग की तरफ से कार्रवाई करते हुए सात स्कूलों को नोटिस जारी किए गए हैं। स्कूल संचालकों से तीन दिन में जवाब मांगा गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी नवीन गुलिया ने बताया कि सभी स्कूल संचालकों को एनसीईआरटी और एससीईआरटी की किताब लगवाने के निर्देश दिए थे। साथ ही कहा था कि किसी भी विद्यार्थी को किसी एक दुकान से ही किताब खरीदने के लिए बाध्य न किया जाए, इसके बावजूद भी जिले के कई विद्यालय नियमों की अवहेलना करते पाए गए हैं। जिस पर संज्ञान लेते हुए सात स्कूलों को नोटिस जारी किए गए हैं। सभी को तीन दिन के अंदर नोटिस का जवाब देने को कहा है। उसके बाद नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Sonipat News: निजी प्रकाशकों की किताबें बेचने पर सात स्कूलों को नोटिस