in

Hisar News: जीसी हीरोज ने 23 रन से हिसार डोमिनेटर्स को हराया Latest Haryana News

Hisar News: जीसी हीरोज ने 23 रन से हिसार डोमिनेटर्स को हराया  Latest Haryana News

[ad_1]

हिसार। चौधरीवास के खेल मैदान में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित टी-20 मुकाबले में टीम जीसी हीरोज ने हिसार डोमिनेटर्स को 23 रन से हराया। शानदार गेंदबाजी की बदौलत जीसी हीरोज के कप्तान मोहन को मैन ऑफ द मैच चुना गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जीसी हीरोज ने 155 रन बनाए।

Trending Videos

टीम की ओर से वीरेंद्र ने 19, सुमित ने 24, आकाश ने 31, शमशेर ने अंतिम ओवर में ताड़बतोड़ खेल दिखाते हुए मात्र 12 गेंदों पर 21 रन का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हिसार डोमिनेटर्स की शुुरुआत खराब रही। जीसी हीरोज के संजू खान ने अपने पहले ही ओवर में रूपा को क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद दीपक जोशी और सुखविंदर ने पारी को आगे बढ़ाया और टीम का स्कोर 33 रन पहुंचा दिया। इस दौरान संजू खान ने शमशेर के हाथों दीपक को पवेलियन की राह दिखाई। लगातार विकेट गिरने पर भी एक समय हिसार डोमिनेटर्स की रन गति तेजी से आगे बढ़ रही थी। इस दौरान जीसी हीरोज के कप्तान मोहन ने गेंद थामी और हिसार डोमिनेटर्स की रन गति पर लगाम लगाते हुए लगातार विकेट चटकाए। उन्होंने अपने चार ओवर में मात्र 15 रन देकर तीन बल्लेबाजों को आउट किया। इसके अलावा पंकज ने दो, कुलदीप, देवेंद्र मलिक और मंदीप ने एक-एक विकेट लिया। हिसार डोमिनेटर्स की टीम 19वें ओवर में 132 रन पर सिमट गई। इसके साथ ही जीसी हीरोज ने यह मैच 23 रन से जीत लिया।

[ad_2]
Hisar News: जीसी हीरोज ने 23 रन से हिसार डोमिनेटर्स को हराया

Sirsa News: प्रतिबंधित दवाएं मिलने पर गांव मल्लेकां में मेडिकल स्टोर सील Latest Haryana News

Sirsa News: प्रतिबंधित दवाएं मिलने पर गांव मल्लेकां में मेडिकल स्टोर सील Latest Haryana News

Rewari News: आशा वर्कर के गले से चेन खींची  Latest Haryana News

Rewari News: आशा वर्कर के गले से चेन खींची Latest Haryana News