[ad_1]
बागेश्वर धाम परिवार की ओर से मंगलवार को शहर भर में सनातन हिंदू एकता यात्रा निकाली गई। फतेहाबाद के श्रीरघुनाथ मंदिर से शुरू हुई यह यात्रा शहर के शिव चौक, पुराना बस स्टैंड, सिरसा रोड होती हुई गांव धांगड़ पहुंची। जहां पर हनुमान मंदिर में यात्रा का स्वागत हुआ और लंगर प्रसाद वितरित किया गया।
हिसार के काजला धाम श्री हनुमान मंदिर में यात्रा का समापन होगा। इस अवसर पर मुख्य शिष्य बागेश्वर सरकार राघवेंद्र दास ने यात्रा की अगुवाई की रघुनाथ मंदिर में यात्रा की शुरुआत से पहले कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें समाजसेवी विनोद तायल मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे।
इस अवसर पर रघुनाथ मंदिर सभा के प्रधान टेकचंद मिड्ढा, पंडित चरणजीत, दीपक सरदाना, राजकुमार मदान, नरेंद्र चानना, प्रदाप नारंग, मोहर लाल नारंग व रघुनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी सहित काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
[ad_2]