in

Sonipat News: फ्लिपकार्ट डिलिवरी हब में घुसकर लूटे 1.68 लाख रुपये Latest Haryana News

Sonipat News: फ्लिपकार्ट डिलिवरी हब में घुसकर लूटे 1.68 लाख रुपये Latest Haryana News

[ad_1]

सोनीपत। बेखौफ बदमाशों ने रविवार रात को सेक्टर-27 थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर लूट और झपटमारी की वारदात हुई। तीन बदमाशों ने फ्लिपकार्ट डिलिवरी हब में घुसकर इंचार्ज और टीम लीडर पर पिस्तौल तान कर 1.68 लाख रुपये व तीन मोबाइल लूटकर भाग गए। साथ ही रात को ही बाइक सवार तीन युवकों ने फूड डिलिवरी ब्वॉय से मोबाइल छीन लिया। पीड़ितों के बयान पर सेक्टर-27 थाना पुलिस ने मुकदमे दर्ज कर लिए हैं। पुलिस ने टीमें बनाकर बदमाशों की धर-पकड़ तेज कर दी है।

Trending Videos

गांव कुमासपुर निवासी सुनील ने सेक्टर-27 थाना पुलिस को बताया कि वह मुरथल रोड के पास जीवन विहार में फ्लिपकार्ट डिलिवरी हब के इंचार्ज हैं। रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे वह डिलिवरी हब में मौजूद थे। कुछ देर बाद तीन युवक डिलिवरी हब में घुस गए। तीनों के पास पिस्तौल थी। वह सीधे कैश रूम में घुस गए। उनके टीम लीडर कैश काउंटर पर बैठे थे। तीनों ने आते ही वहां पर मौजूद सभी लोगों को पिस्तौल दिखाकर डराया और काउंटर पर रखे 1.68 लाख रुपये लूट लिए। इतना ही नहीं, उन्होंने प्रदीप, रवि व गौरव के मोबाइल छीन लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों बदमाश वहां से भाग गए।

सुनील ने मामले से सेक्टर-27 थाना पुलिस को अवगत कराया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी खंगालने शुरू कर दिए हैं। पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक साइंस लैब की टीम को बुलाकर सबूत जुटाए हैं।

फूड डिलिवरी ब्वॉय से मोबाइल छीना

डिलिवरी देने के बाद सेक्टर-15 रोड पर जा रहे फूड डिलिवरी बॉय से तीन युवकों ने मोबाइल छीन लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों भाग निकले। युवक ने उनकी बाइक का नंबर नोट कर पुलिस को बताया है। इंडियन कॉलोनी निवासी अजय ने सेक्टर-27 थाना पुलिस को बताया कि फूड डिलिवरी करते हैं। वह रविवार रात को करीब 10 बजे बाइक पर निकले थे। वह रात पौने 11 बजे फूड डिलिवरी कर सेक्टर-15 रोड से घर की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान बाइक पर तीन युवक आए और उनका आईफोन-12 छीनकर भाग गए। रात को उन्होंने अपने स्तर पर तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। जिस पर सोमवार को पुलिस थाना में जाकर मुकदमा दर्ज कराया।

-लूट व मोबाइल छीनने की शिकायत मिली हैं। मुकदमे दर्ज कर लिए हैं। अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं। जल्द दोनों मामलों का खुलासा किया जाएगा। -इंस्पेक्टर सवित कुमार, थाना प्रभारी, सेक्टर-27 सोनीपत।

फोटो :13: सोनीपत के जीवन विहार में फ्लिपकार्ट डिलिवरी हब जहां से रात को लूटपाट की वारदात को अंज– फोटो : आशा बहुओं को सम्मानित करते अधिकारी

[ad_2]
Sonipat News: फ्लिपकार्ट डिलिवरी हब में घुसकर लूटे 1.68 लाख रुपये

4 महीने में सबसे कम हुई थोक महंगाई:  मार्च में 2.05% पर आई, रोजाना जरूरत के सामान की कीमतों के घटने का असर Business News & Hub

4 महीने में सबसे कम हुई थोक महंगाई: मार्च में 2.05% पर आई, रोजाना जरूरत के सामान की कीमतों के घटने का असर Business News & Hub

Chandigarh News: भाव्या साहनी भारतीय डॉजबॉल फेडरेशन के रेफरी बोर्ड की संयुक्त उपाध्यक्ष नियुक्त Chandigarh News Updates

Chandigarh News: भाव्या साहनी भारतीय डॉजबॉल फेडरेशन के रेफरी बोर्ड की संयुक्त उपाध्यक्ष नियुक्त Chandigarh News Updates