{“_id”:”67fd5f36b007d114c00175dd”,”slug”:”person-died-in-collision-between-car-and-bike-hisar-news-c-21-hsr1020-605650-2025-04-15″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: कार और बाइक की टक्कर में व्यक्ति की मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Trending Videos
हिसार। गांव पनिहार चक के पास रविवार शाम कार और बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में गांव बड़वा गांव निवासी बंसीलाल की मौत हो गई। बड़वा गांव निवासी सोनू ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि वे पांच भाई-बहन हैं। पांचों शादीशुदा हैं। पिता बंसीलाल मजदूरी करते थे। वह बाइक लेकर रविवार को सुबह गांव भेरिया में मजदूरी करने गए थे। शाम करीब चार बजे हादसे की सूचना मिली। ताऊ जगदीश व अन्य परिजनों ने उन्हें निजी अस्पताल में दाखिल कराया, जहां उपचार के दौरान रात करीब 11 बजे उनकी मौत हो गई। चिकित्सकों की टीम ने सोमवार को नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। आजाद नगर थाना पुलिस ने इस संबंध में कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। संवाद
Trending Videos
#
[ad_2]
Hisar News: कार और बाइक की टक्कर में व्यक्ति की मौत