{“_id”:”67fd499707376ebff20cdaec”,”slug”:”aman-chahar-and-heena-phogat-selected-for-south-asian-triathlon-championship-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1003-135226-2025-04-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Charkhi Dadri News: साउथ एशियन ट्रायथलॉन चैंपियनशिप के लिए अमन चहार व हीना फोगाट का चयन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Mon, 14 Apr 2025 11:14 PM IST
राष्ट्रीय स्पर्धा में पदक जीतने के बाद खिलाड़ी अमन व हीना।
Trending Videos
चरखी दादरी। शहर निवासी खिलाड़ी अमन चहार व हीना फोगाट का साउथ एशियन ट्रायथलॉन चैंपियनशिप के लिए चयन हुआ है। अब दोनों खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाएंगे।
Trending Videos
बता दें कि अमन चहार राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर काफी स्पर्धाएं जीत चुके हैं। वहीं, हीना फोगाट भी राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ी हैं। दोनों का चयन अब उनकी राष्ट्रीय स्पर्धाओं के आधार पर किया गया है। दोनों खिलाड़ी पैंतावास कलां स्थित रानी लक्ष्मीबाई अकादमी में कोच चंद्रप्रकाश के पास खेल अभ्यास करते हैं। कोच ने बताया कि 25 व 26 को नेपाल के पोखरा में साउथ एशियन ओपन ट्रायथलॉन चैंपियनशिप आयोजित की जाएगी। इसमें एशिया के विभिन्न देशों से खिलाड़ी शिरकत करेंगे और अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। दोनों खिलाड़ी बिना किसी विशेष प्रशिक्षण के राष्ट्रीय स्तर तक प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर आए हैं और इसी माह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने कौशल की छाप छोड़ेंगे। खिलाड़ियों के चयन पर गांव के शनि मंदिर में सम्मान समारोह आयोजित हुआ। इसमें सरपंच सोनी, विक्रम, दुष्यंत कलकल, भारत समेत दादरी विधायक सुनील सांगवान व सांसद धर्मबीर सिंह ने बधाई दी है।
[ad_2]
Charkhi Dadri News: साउथ एशियन ट्रायथलॉन चैंपियनशिप के लिए अमन चहार व हीना फोगाट का चयन