in

वर्ल्ड अपडेट्स: जिनेवा में नीलाम होगा भारत का ‘गोलकोंडा ब्लू’ हीरा, इसकी कीमत 430 करोड़ रुपए आंकी गई Today World News

वर्ल्ड अपडेट्स:  जिनेवा में नीलाम होगा भारत का ‘गोलकोंडा ब्लू’ हीरा, इसकी कीमत 430 करोड़ रुपए आंकी गई Today World News

[ad_1]

5 मिनट पहले

#
  • कॉपी लिंक

भारत की शाही विरासत से जुड़ा हीरा ‘गोलकोंडा ब्लू’ पहली बार नीलामी में बिकने जा रहा है। यह 23.24 कैरेट का चमकदार नीला हीरा है, जिसे मशहूर पेरिस के ज्वेलरी डिजाइनर JAR ने एक खूबसूरत अंगूठी में जड़ा है। इसे 14 मई को जिनेवा में क्रिस्टीज नाम की नीलामी कंपनी नीलाम करेगी। इसकी कीमत 300 से 430 करोड़ रुपए (35 से 50 मिलियन डॉलर) के बीच आंकी गई है।

क्रिस्टीज का कहना है कि इतने खास और शाही हीरे बहुत ही कम बार बिकने के लिए आते हैं। इसके पहले भी उन्होंने कुछ ऐतिहासिक गोलकोंडा हीरे नीलाम किए हैं, जैसे – अर्चड्यूक जोसेफ, प्रिंसी और विटेल्सबाख हीरे। गोलकोंडा ब्लू हीरा पहले इंदौर और बड़ौदा के महाराजाओं के पास था।

अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

जेलेंस्की ने दिया यूक्रेन आने का न्योता, तो ट्रम्प बोले- यूक्रेन वॉर बाइडेन का युद्ध, मेरा नहीं

#

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की की तरफ से यूक्रेन आने के न्योते पर कहा कि रूस यूक्रेन का युद्ध बाइडेन का युद्ध है, मेरा नहीं। दरअसल हाल ही में रूस ने यूक्रेन के सूमी शहर पर बैलिस्टिक मिसाइल हमला किया है, जिसमें 34 लोगों की मौत हुई है।

इस पर जेलेंस्की ने ट्रम्प से कहा कि किसी भी फैसले से पहुंचने से पहले और किसी भी तरह की बातचीत से पहले, आम लोगों, सैनिकों, हॉस्पिटल और चर्चों में तबाही देखने यूक्रेन आएं।

इस पर ट्रम्प ने कहा कि इस युद्ध से मेरा कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन मैं मौत और तबाही को रोकने के लिए पूरी लगन से काम कर रहा हूं। अगर 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में धांधली नहीं हुई होती, तो यह भयानक युद्ध कभी नहीं होता।

राष्ट्रपति जेलेंस्की और बाइडेन ने इस लड़ाई को शुरू होने दिया। इसे शुरू होने से पहले रोकने के बहुत सारे तरीके थे। लेकिन अब यह सब बीते वक्त की बात है। अब हमें इसे जल्दी से जल्दी इसे रोकना होगा।

#

इससे पहले ट्रम्प ने यूक्रेन के शहर सूमी पर रूसी हमले के कमतर आंकते हुए कहा था कि यह एक गलती थी। मुझे लगता है कि पूरा युद्ध एक भयानक बात है। जबकि रूस ने सूमी हमले में किसी भी भूमिका से इनकार किया है और कहा कि रूसी सेना सिर्फ मिलिट्री ठिकानों पर हमला करती है।

[ad_2]
वर्ल्ड अपडेट्स: जिनेवा में नीलाम होगा भारत का ‘गोलकोंडा ब्लू’ हीरा, इसकी कीमत 430 करोड़ रुपए आंकी गई

पंजाब में विपक्ष के नेता से पूछताछ:  थाने के बाहर कांग्रेसियों का प्रदर्शन; बाजवा ने कहा था- 50 बम आए, 18 फटे, 32 बाकी – Punjab News Chandigarh News Updates

पंजाब में विपक्ष के नेता से पूछताछ: थाने के बाहर कांग्रेसियों का प्रदर्शन; बाजवा ने कहा था- 50 बम आए, 18 फटे, 32 बाकी – Punjab News Chandigarh News Updates

Tehran says next round of Iran-U.S. nuclear talks in Oman after Rome named by officials Today World News

Tehran says next round of Iran-U.S. nuclear talks in Oman after Rome named by officials Today World News