in

Nothing यूजर्स की पूरी हुई डिमांड, CMF Phone 2 Pro के लिए कंपनी ने लिया बड़ा फैसला – India TV Hindi Today Tech News

Nothing यूजर्स की पूरी हुई डिमांड, CMF Phone 2 Pro के लिए कंपनी ने लिया बड़ा फैसला – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : NOTHING
सीएमएफ फोन 2 प्रो

Nothing CMF Phone 2 Pro इस महीने 28 अप्रैल को भारत समेत ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। नथिंग का यह बजट स्मार्टफोन पिछले साल आए CMF Phone 1 का अपग्रेड होगा। कंपनी इस फोन में कई बड़े हार्डवेयर अपग्रेड करने वाली है। इस फोन के लिए कंपनी ने बड़ा फैसला लिया है। कंपनी अपने इस अपकमिंग फोन के साथ चार्जर देने वाली है। यह जानकारी कंपनी के को-फाउंडर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए कंफर्म किया है।

फोन के साथ मिलेगा चार्जर

कंपनी के को-फाउंडर और इंडिया के प्रेसिडेंट Akis Evangelidis ने एक यूजर द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पूछे गए एक सवाल के जबाब में इस बात को कंफर्म किया है कि CMF Phone 2 Pro के बॉक्स में ही चार्जर मिलेगा। नथिंग के अब तक लॉन्च हुए किसी फोन में चार्जर नहीं मिलता है। कंपनी Samsung और Apple की तरह बिना ट्रैवल अडेप्टर के फोन लॉन्च करती रही है। Nothing का यह पहला फोन होगा, जिसमें यूजर्स को ट्रैवल अडेप्टर (चार्जर) मिलेगा।

नथिंग इंडिया के प्रेसिडेंट से एक यूजर ने X पर कहा, ‘प्लीज, आप बॉक्स में चार्जर दें, केवल नथिंग ही ये कर सकता है। हमें इसकी बहुत जरूरत है।’ इसके रिप्लाई में Akis Evangelidis ने कहा,’हमने आपकी बात सुन ली। भारत में CMF Phone 2 Pro के साथ चार्जर भी मिलेगा।’ इस रिप्लाई के साथ अकिस ने एक रिटेल बॉक्स की फोटो शेयर की है, जिसमें चार्जर के लिए कटआउट देखा जा सकता है।

यूजर्स के फीडबैक पर बड़ा फैसला

Nothing CMF Phone 1 के लॉन्च के बाद कंपनी को कई यूजर्स ने चार्जर के लिए फीडबैक शेयर किया था। यह फोन बिना चार्जर के पिछले साल लॉन्च हुआ था। हालांकि, नथिंग का यह सस्ता फोन 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। ऐसे में यूजर्स को अलग से 33W का चार्जर खरीदना पड़ रहा था। CMF ने पिछले साल ही 65W GaN और 100W GaN चार्जर लॉन्च किए थे। अब कंपनी के अगले फोन के साथ यूजर्स को चार्जर खरीदने की जरूरत नहीं होगी।

28 अप्रैल को CMF Phone 2 Pro के साथ CMF Buds 2, Buds 2a और Buds 2 Plus भी पेश किए जा सकते हैं। यह फोन 50MP डुअल कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है। पिछले दिनों इस फोन को BIS पर भी लिस्ट किया जा चुका है। CMF के अपकमिंग फोन में इसके अलावा प्रोसेसर में भी अपग्रेड देखने को मिल सकता है।

#

यह भी पढ़ें – OnePlus 12 की औंधे मुंह गिरी कीमत, हुआ अब तक का सबसे बड़ा Price Cut



[ad_2]
Nothing यूजर्स की पूरी हुई डिमांड, CMF Phone 2 Pro के लिए कंपनी ने लिया बड़ा फैसला – India TV Hindi

लखनऊ में धोनी ने फिजियो से दबवाई कमर, VIDEO:  आखिर में मैदान पर आए, एक घंटे रहे, हेलिकॉप्टर शॉट लगाए – Lucknow News Today Sports News

लखनऊ में धोनी ने फिजियो से दबवाई कमर, VIDEO: आखिर में मैदान पर आए, एक घंटे रहे, हेलिकॉप्टर शॉट लगाए – Lucknow News Today Sports News

पहला सेट हारने के बाद भी अल्काराज ने जीता खिताब, रैंकिंग में होगा फायदा – India TV Hindi Today Sports News

पहला सेट हारने के बाद भी अल्काराज ने जीता खिताब, रैंकिंग में होगा फायदा – India TV Hindi Today Sports News