[ad_1]
Best Mutual Fund SIP: म्यूचुअल फंड्स में SIP के जरिए निवेश करने का चलन भारत में पिछले कुछ वर्षों में रिकॉर्ड तेजी से बढ़ा है. अप्रैल 2016 में जहां हर महीने एसआईपी से 3,122 करोड़ का निवेश होता था, वहीं अब ये आंकड़ा बढ़कर 26,000 करोड़ तक पहुंच गया है. यानी बीते कुछ सालों में आठ गुना से ज्यादा का इज़ाफा हुआ है.

दरअसल, इसकी सबसे बड़ी वजह है इसकी सरलता, हर महीने एक तय राशि का निवेश, वह भी बिना बाजार की चाल की चिंता किए. यही कारण है कि आज यह मिडिल क्लास और छोटे निवेशकों की पहली पसंद बन चुका है.
SIP से बना 44 लाख का फंड
फाइनेंशियल आंकड़ों के अनुसार, अगर किसी निवेशक ने पिछले 10 वर्षों से हर महीने 10,000 की SIP की होती, तो आज उसका निवेश 44 लाख तक पहुंच सकता था. कई टॉप इक्विटी म्यूचुअल फंड्स ने पिछले एक दशक में 20 फीसदी से अधिक का सालाना रिटर्न (CAGR) दिया है.
इन टॉप-10 फंड्स ने दिए सबसे बेहतर SIP रिटर्न
फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, इन म्यूचुअल फंड्स में सबसे आगे रहा ‘Quant Small Cap Fund’, जिसने 10 वर्षों में 24.56 फीसदी का CAGR रिटर्न दिया. इसके बाद Nippon India Small Cap Fund (22.93 फीसदी) और Quant ELSS Tax Saver Fund (21.74 फीसदी) का प्रदर्शन रहा. तीसरे नंबर पर क्वांट ELSS टैक्स सेवर फंड रहा, इसने भी 21.74 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया है.
मिडकैप फंड्स का दबदबा
मिडकैप सेगमेंट में भी क्वांट फंड्स का दबदबा देखने को मिला. क्वांट मिड कैप फंड ने सालाना 21.60 फीसदी का रिटर्न दिया है. मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड ने 21.47 फीसदी के रिटर्न के साथ अच्छा प्रदर्शन किया है. इसके अलावा, इंफ्रास्ट्रक्चर फंड्स भी पीछे नहीं रहे.
इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर पर फोकस करने वाले फंड्स ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है. इनमें आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल इंफ्रास्ट्रक्चर फंड ने सालाना 21.37 फीसदी का रिटर्न दिया है. जबकि, इन्वेस्को इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर फंड और फ्रैंकलिन बिल्ड इंडिया फंड ने भी सालाना 20.67 फीसदी और 20.60 फीसदी का रिटर्न दिया है. निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड ने सालाना 20.38 फीसदी के रिटर्न के साथ टॉप 10 फंड्स की लिस्ट में जगह बनाई है.
सावधानी और धैर्य जरूरी
फाइनेंशियल एक्सपर्ट मानते हैं कि SIP कोई गारंटीड रिटर्न स्कीम नहीं है. बाजार की अस्थिरता इस पर असर जरूर डालती है, लेकिन लॉन्ग टर्म में यह उतार-चढ़ाव औसत हो जाते हैं, जिससे संभावित रिटर्न बेहतर मिलते हैं.
किन्हें करनी चाहिए SIP?
SIP उनके लिए बेहतर मानी जाती है जिनकी आय नियमित होती है और जो लंबी अवधि तक निवेश जारी रख सकते हैं. युवाओं, नौकरीपेशा लोगों और बड़े वित्तीय लक्ष्यों की योजना बना रहे निवेशकों के लिए SIP एक समझदारी भरा विकल्प है.
ये भी पढ़ें: उलझी हुई प्लानिंग, गिरता विश्वास और चीन के साथ रार…ट्रंप के लिए अब शुरू हुई अग्नि परीक्षा
[ad_2]
25 की उम्र से शुरू कीजिए SIP…35 की उम्र में 44 लाख के मालिक होंगे आप, यहां समझिए पूरा गणित