in

धोनी-दुबे की पार्टनरशिप से जीती CSK: लखनऊ को 20वें ओवर में 5 विकेट से हराया; जडेजा-पथिराना को 2-2 विकेट Today Sports News

धोनी-दुबे की पार्टनरशिप से जीती CSK:  लखनऊ को 20वें ओवर में 5 विकेट से हराया; जडेजा-पथिराना को 2-2 विकेट Today Sports News

[ad_1]

लखनऊ2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

धोनी ने 11 गेंद पर 26 रन बनाए।

चेन्नई सुपर किंग्स ने लगातार 5 हार के बाद IPL में दूसरी जीत दर्ज की। टीम ने लखनऊ सुपरजायंट्स को 5 विकेट से हराया। सोमवार को इकाना स्टेडियम में चेन्नई ने बॉलिंग चुनी। लखनऊ ने 7 विकेट खोकर 166 रन बनाए। चेन्नई ने 19.3 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया।

चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने 11 गेंद पर 26 रन बनाए। शिवम दुबे ने 43, रचिन रवींद्र ने 37 और शेख रशीद 27 रन बनाए। रवींद्र जडेजा और मथीश पथिराना ने 2-2 विकेट लिए। लखनऊ से ऋषभ पंत ने फिफ्टी लगाई। रवि बिश्नोई ने 2 विकेट लिए।

5 पॉइंट्स में मैच एनालिसिस…

1. प्लेयर ऑफ द मैच

नंबर-7 पर बैटिंग करने उतरे धोनी ने तेज बैटिंग की। उन्होंने महज 11 गेंद पर 26 रन बनाए और टीम को जीत दिलाई। धोनी ने 1 छक्का और 4 चौके लगाए। उन्होंने शिवम दुबे के साथ छठे विकेट के लिए 57 रन की अहम पार्टनरशिप भी की। इसी पार्टनरशिप ने टीम को जीत दिलाई।

2. जीत के हीरो

  • शिवम दुबे: इम्पैक्ट प्लेयर बनकर बैटिंग करने उतरे दुबे ने 37 गेंद पर 43 रन की नॉटआउट पारी खेली। उन्होंने ही 20वें ओवर में चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई।
  • रवींद्र जडेजा: मिडिल ओवर्स में बॉलिंग करने आए रवींद्र जडेजा ने 2 बड़े विकेट लिए। उन्होंने 3 ओवर में महज 24 रन खर्च किए।
  • मथीश पथिराना: डेथ ओवर्स में बॉलिंग करने आए पथिराना थोड़े महंगे साबित हुए, लेकिन उन्होंने 2 बड़े विकेट भी झटक लिए। पथिराना ने ऋषभ पंत और शार्दूल ठाकुर को पवेलियन भेजा।

3. फाइटर ऑफ द मैच

लखनऊ से लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने किफायती गेंदबाजी की। उन्होंने 3 ओवर में महज 18 रन खर्च किए और 2 विकेट भी लिए। बिश्नोई ने राहुल त्रिपाठी और रवींद्र जडेजा को पवेलियन भेजा। बिश्नोई अगर चौथा ओवर फेंकते तो चेन्नई पर दबाव बना सकते थे। हालांकि, कप्तान ऋषभ पंत ने उन्हें चौथे ओवर के लिए बॉलिंग ही नहीं दी।

4. टर्निंग पॉइंट

चेन्नई ने 15वें में विजय शंकर का विकेट गंवाया। 5 ओवर में चेन्नई को 56 रन की जरूरत थी। यहां एमएस धोनी बैटिंग करने आए। उन्होंने शिवम दुबे के साथ छठे विकेट के लिए 57 रन की पार्टनरशिप की और टीम 20वें ओवर में जीत दिला दी।

शिवम दुबे और एमएस धोनी ने छठे विकेट के लिए 57 रन की पार्टनरशिप की।

शिवम दुबे और एमएस धोनी ने छठे विकेट के लिए 57 रन की पार्टनरशिप की।

5. पर्पल कैप नूर के पास

लखनऊ के निकोलस पूरन 357 रन बनाकर टूर्नामेंट के टॉप रन स्कोरर हैं। चेन्नई के नूर अहमद 12 विकेट लेकर टॉप विकेट टेकर हैं। चेन्नई सुपर किंग्स दूसरी जीत के बावजूद पॉइंट्स टेबल में 10वें नंबर पर है। लखनऊ सुपरजायंट्स चौथे नंबर पर बरकरार है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
धोनी-दुबे की पार्टनरशिप से जीती CSK: लखनऊ को 20वें ओवर में 5 विकेट से हराया; जडेजा-पथिराना को 2-2 विकेट

अमेरिका ने शेयर की तहव्वुर राणा से जुड़ी अहम जानकारियां, हुए कई चौंकाने वाले खुलासे – India TV Hindi Politics & News

अमेरिका ने शेयर की तहव्वुर राणा से जुड़ी अहम जानकारियां, हुए कई चौंकाने वाले खुलासे – India TV Hindi Politics & News

Unnecessary amendment: on the RTI Act Politics & News

Unnecessary amendment: on the RTI Act Politics & News