in

गुस्सैल हाथी का आतंक, शख्स को दौड़ाकर किया हमला, Video देख दहशत में पड़ गए लोग – India TV Hindi Politics & News

गुस्सैल हाथी का आतंक, शख्स को दौड़ाकर किया हमला, Video देख दहशत में पड़ गए लोग – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : INDIA TV
हाथी का हमला।

भारत के अनेक राज्यों में आम लोगों के ऊपर जानवरों के हमले बढ़ते चले जा रहे हैं। जानवर इंसानों पर कभी जंगलों में तो कभी रिहायशी इलाकों में भी जा कर हमला कर रहे हैं। इंसान पर जानवर पर हमले का ताजा मामला कर्नाटक के हासन जिले से सामने आया है। यहां पर एक जंगली हाथी ने जीप रैली के दौरान एक व्यक्ति पर बुरी तरह से हमला कर दिया है। हाथी के हमले में शख्स घायल हो गया है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आइए जानते हैं इस घटना के बारे में सबकुछ।

#

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, ये पूरी घटना हासन जिले के सकलेशपुर तालुका के बेल्लूर गांव से सामने आई है। यहां एक जंगली हाथी ने जीप रैली के दौरान एक व्यक्ति पर हमला कर दिया। ये शख्स केरला से जीप रैली में हिस्सा लेने आया था। बता दें कि इस जीप रैली का आयोजन 12 और 13 अप्रैल को किया गया था। रैली के दौरान ही अचानक से एक जंगली हाथी वहां पर आ गया और केरल से आए शख्स पर हमला कर दिया।

घटना का वीडियो सामने आया

इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हाथी गुस्से में दौड़ते हुए शख्स का पीछा कर रहा है और शख्स अपनी जान बचाने के लिए दौड़ रहा है। घटनास्थल पर मौजूद अन्य लोग शोर मचाते हुए शख्स को बचाने के लिए दौड़ रहे हैं। लोगों का शोर सुनने के बाद हाथी मौके से भाग जाता है। हालांकि, इस हमले में शख्स घायल हो गया है।

#

घायल शख्स अस्पताल में भर्ती

जीप रैली के आयोजन स्थल पर अचानक पहुंचे जंगली हाथी ने शख्स पर बुरी तरह से हमला कर दिया। हालांकि, मौके पर मौजूद लोगों ने सूझ-बूझ दिखाई और शोर मचाया। लोगों के शोर मचाने से हाथी वापस चला गया और भाग्यवश इस व्यक्ति की जान बच गई। हाथी के हमले में शख्स घायल हो गया। इसके बाद शख्स को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया।

 

#

Latest India News



[ad_2]
गुस्सैल हाथी का आतंक, शख्स को दौड़ाकर किया हमला, Video देख दहशत में पड़ गए लोग – India TV Hindi

Investors’ wealth erodes by ₹11.30 lakh crore since reciprocal tariffs announcement; Sensex drops 2% Business News & Hub

Investors’ wealth erodes by ₹11.30 lakh crore since reciprocal tariffs announcement; Sensex drops 2% Business News & Hub

अनन्या से रिप्लेस होने पर नुसरत का रिएक्शन:  बोलीं- ‘उनके साथ काम करूंगी, जो मेरे साथ काम करना चाहते’, ड्रीम गर्ल-2 में नहीं मिला था मौका Latest Entertainment News

अनन्या से रिप्लेस होने पर नुसरत का रिएक्शन: बोलीं- ‘उनके साथ काम करूंगी, जो मेरे साथ काम करना चाहते’, ड्रीम गर्ल-2 में नहीं मिला था मौका Latest Entertainment News