in

पाकिस्तान के मंत्री का बड़बोला बयान, खुद थपथपाई अपनी पीठ – India TV Hindi Today World News

पाकिस्तान के मंत्री का बड़बोला बयान, खुद थपथपाई अपनी पीठ – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
पाकिस्तान

इस्लामाबाद: जहां दुनिया का सबसे खतरनाक आतंकी (ओसामा बिन लादेन) मिला हो वह देश आतंक के खिलाफ लड़ाई की बात कहे, यह अपने आप में हास्यास्पद है। लेकिन, पाकिस्तान ऐसा कह दे तो कोई बड़ी बात भी नहीं है। अब पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने कुछ इसी तरह का बयान दिया है। नकवी ने कहा है कि उनका देश ‘आतंकवाद और दुनिया के बीच दीवार की तरह खड़ा है।’ 

पाकिस्तान पहुंचा है अमेरिकी संसद का शिष्टमंडल

मोहसिन नकवी ने अमेरिकी संसद के शिष्टमंडल से मुलाकात के दौरान यह बात कही है। नकवी ने इस दौरान अर्थव्यवस्था, व्यापार, सुरक्षा और  आतंकवाद पर भी अमेरिकी संसद के शिष्टमंडल से चर्चा की है। अमेरिकी संसद के शिष्टमंडल में जैक बर्गमैन, थॉमस रिचर्ड सुओजी और जोनाथन एल जैक्सन शामिल थे। आधिकारिक बयान के मुताबिक, दोनों पक्षों ने आपसी हितों के मामलों पर भी चर्चा की है। 

‘पाकिस्तान ने कुर्बानी दी है’

इस बीच पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने कहा कि आतंकवाद एक वैश्विक चुनौती है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को पाकिस्तान के साथ पूरा सहयोग करना चाहिए। मंत्री ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ जंग में पाकिस्तान ने कुर्बानी दी है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी शिष्टमंडल की यह यात्रा आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अहम साबित होगी। लगभग दो वर्षों में अमेरिकी संसद के शिष्टमंडल की यह पहली पाकिस्तान यात्रा है।

पाकिस्तान ने क्या कहा?

एक बयान में कहा गया कि पाकिस्तान-अमेरिका द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर काम करेंगे। पाकिस्तान की ओर से यह भी कहा गया कि पाकिस्तान-अमेरिका संबंधों में संतुलन स्थापित करने की आवश्यकता है जो जमीनी हकीकत, आपसी विश्वास और विकास पर आधारित हों। दोनों देशों के बीच मजबूत साझेदारी, क्षेत्रीय स्थिरता और वैश्विक शांति में योगदान देगी, खासतौर पर जब वैश्विक माहौल अस्थिर है।

आतंकियों के खिलाफ एक्शन

इस बीच यहां यह भी बता दें कि, बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन हाईजैक की घटना के बाद पाकिस्तान आतंक के खिलाफ सख्त नजर आ रहा है और आतंकियों को खिलाफ ऑपरेशन भी चलाए जा रहे हैं।  हाल ही में खैबर पख्तूनख्वा में पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे आठ आतंकवादियों को पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने मार गिराया था। (भाषा)

यह भी पढ़ें:

ट्रंप की हत्या के लिए जुटाने थे पैसे तो 17 साल के लड़के ने उठाया खौफनाक कदम, मां-बाप का ही कर दिया कत्ल

पगला मस्जिद में फिर निकला नोटों का भंडार, 28 बोरों में रखा गया कैश, गिनने के लिए लगी 400 लोगों की टीम

Latest World News



[ad_2]
पाकिस्तान के मंत्री का बड़बोला बयान, खुद थपथपाई अपनी पीठ – India TV Hindi

पीएम मोदी का कांग्रेस पर तंज: ‘बाबा साहब और चौधरी चरण सिंह को नहीं दिया भारत रत्न’, सैनी सरकार की तारीफ की  Latest Haryana News

पीएम मोदी का कांग्रेस पर तंज: ‘बाबा साहब और चौधरी चरण सिंह को नहीं दिया भारत रत्न’, सैनी सरकार की तारीफ की Latest Haryana News

Sirsa News: नवंबर से मार्च तक पूर्ण होने वाला बिजली अपग्रेडेशन का काम अप्रैल में भी अधूरा, आठ-आठ घंटे लग रहे कट, व्यापारी और आमजन पहुंचे विधायक दरबार Latest Haryana News

Sirsa News: नवंबर से मार्च तक पूर्ण होने वाला बिजली अपग्रेडेशन का काम अप्रैल में भी अधूरा, आठ-आठ घंटे लग रहे कट, व्यापारी और आमजन पहुंचे विधायक दरबार Latest Haryana News