in

एक साल में इस यूट्यूबर ने कमाए 4 अरब से ज्यादा रुपये! जानिये किसने की सबसे ज्यादा कमाई Today Tech News

एक साल में इस यूट्यूबर ने कमाए 4 अरब से ज्यादा रुपये! जानिये किसने की सबसे ज्यादा कमाई Today Tech News

[ad_1]

अगर आप सोचते हैं कि यूट्यूब केवल टाइम पास या इंटरटेनमेंट का जरिया है, तो जरा MrBeast यानी जिमी डोनाल्डसन की कमाई सुन लीजिए. Forbes और Celebrity Net Worth की एक रिपोर्ट के अनुसार साल 2025 में अब तक MrBeast ने $54 मिलियन यानी लगभग ₹4,64,92,12,603.80 (चार अरब चौंसठ करोड़ रुपये से भी ज्यादा) की कमाई की है. 

उनका चैनल ऐसे अतरंगी स्टंट्स और बड़े-बड़े चैलेंजेस से भरा होता है कि लोग देखते ही रह जाते हैं. यह यूट्युबर कभी करोड़ों की चीजें दान कर देता है तो कभी लोगों को अनोखे टास्क देकर लाखों दिल जीत लेता है. 

भारत के यूट्यूब स्टार्स भी पीछे नहीं!

अब बात करते हैं हमारे अपने देसी यूट्यूबर्स की. तो  Technical Guruji, जिनका असली नाम गौरव चौधरी है, भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर माने जाते हैं. इनकी कुल संपत्ति है करीब ₹376 करोड़! जी हां, टेक्नोलॉजी की बातें करने वाले गौरव भाई अब करोड़ों की दुनिया में पहुंच चुके हैं.

CarryMinati, मजेदार कॉन्टेंट का बादशाह

भारत में शायद ही ऐसा कोई होगा जिसने CarryMinati नाम को नहीं सुना होगा. इंटरनेट सेंसेशन कैरी यानी अजय नागर अपने मज़ेदार रोस्ट्स और गेमिंग वीडियोज के लिए जाते हैं. वह सालों से रोस्टिंग और गेमिंड वीडियोज बनाते आ रहे हैं और इन्हीं वीडियोज से  उन्होंने करोड़ों फैंस भी बनाए हैं. कमाई के मामले में ये भी किसी से कम नहीं हैं. भारत के टॉप अर्निंग यूट्यूबर्स में इनका नाम बड़े गर्व से लिया जाता है.

यूट्यूब बना रहा है सुपरस्टार्स

आज का यूट्यूब सिर्फ वीडियो देखने की जगह नहीं, बल्कि ‘कमाई का बाप प्लेटफॉर्म’ बन चुका है. MrBeast ने ये साबित कर दिया है कि अगर आइडिया दमदार हो और मेहनत पूरी हो तो यूट्यूब से अरबों रुपये कमाए जा सकते हैं.

कैसे बने यूट्युब पर स्टार 

यूट्यूब पर स्टार बनने के लिए सबसे ज़रूरी है एक यूनिक आइडिया, लगातार मेहनत और दर्शकों से जुड़ने की समझ. शुरुआत में चाहे कम व्यूज आएं, लेकिन अगर आपका कंटेंट दिलचस्प, ओरिजिनल और लोगों की किसी जरूरत या इमोशन से जुड़ा हो, तो धीरे-धीरे आपकी ऑडियंस बढ़ने लगेगी. 

वीडियो की क्वालिटी, थंबनेल, टाइटल और समय पर अपलोड करना भी बहुत मायने रखता है. सबसे बड़ी बात है ट्रेंड्स को समझते हुए खुद की पहचान बनाए रखना. यूट्यूब पर सफलता एक दिन में नहीं मिलती, लेकिन अगर आप पेशेंस और जुनून के साथ काम करते हैं, तो आप भी एक दिन MrBeast या CarryMinati जैसे स्टार बन सकते हैं.

[ad_2]
एक साल में इस यूट्यूबर ने कमाए 4 अरब से ज्यादा रुपये! जानिये किसने की सबसे ज्यादा कमाई

VIDEO : हिसार में पीएम के कार्यक्रम में पहुंचे सीएम नायब सैनी और भाजपा अध्यक्ष मोहन बड़ौली  Latest Haryana News

VIDEO : हिसार में पीएम के कार्यक्रम में पहुंचे सीएम नायब सैनी और भाजपा अध्यक्ष मोहन बड़ौली Latest Haryana News

VIDEO : हिसार एयरपोर्ट पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गर्मजोशी से किया गया स्वागत  Latest Haryana News

VIDEO : हिसार एयरपोर्ट पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गर्मजोशी से किया गया स्वागत Latest Haryana News