[ad_1]
09:17 AM, 14-Apr-2025

प्रधानमंत्री मोदी करेंगे थर्मल और बायोगैस प्लांट का शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यमुनानगर के कैल गांव में आयोजित ‘विकसित भारत-विकसित हरियाणा’ समारोह में शिरकत करेंगे। इस मौके पर वे दीनबंधु छोटूराम थर्मल पावर प्लांट की 800 मेगावाट की तीसरी इकाई तथा मुकारमपुर में बनने वाले बायोगैस प्लांट का शिलान्यास करेंगे। यह शिलान्यास यमुनानगर के विकास में एक नई ऊर्जा का संचार करेगा। थर्मल पावर की इस इकाई पर कुल 8469 करोड़ रुपये, जबकि बायोगैस प्लांट पर लगभग 100 करोड़ रुपये की लागत आएगी। बायोगैस प्लांट 10 एकड़ भूमि में स्थापित किया जाएगा।
09:07 AM, 14-Apr-2025
पीएम के साथ मंच पर रहेंगे ये केंद्रीय नेता
पीएम मोदी के साथ मंच पर हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, केंद्रीय नगर विमानन मंत्री राममोहन नायडू किंजराजू, राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल, प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल, पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर गंगवा मौजूद रहेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को दूरदर्शन पर लाइव दिखाया जाएगा। उधर इस कार्यक्रम में लाडवा के नवीन पूनिया हरियाणवी सिंगर ‘मोदी जी स्वागत है थारा आप पधारे हरियाणा’ सॉन्ग की प्रस्तुति देंगे। इस गीत को लाडवा के ही नवीन लांबा ने लिखा है। नवीन पूनिया अंतरराष्ट्रीय हैंडबाल खिलाड़ी भी है।
09:05 AM, 14-Apr-2025
रेवाड़ी बाइपास का उद्घाटन करेंगे
मोदी रेवाड़ी में भारत माला परियोजना के अंतर्गत 1069.42 करोड़ रुपए की लागत से बने 14.4 किलोमीटर लंबे बाइपास का उद्घाटन करेंगे। यह बाइपास न केवल रेवाड़ी शहर के ट्रैफिक के भार को कम करेगा, बल्कि दिल्ली से नारनौल के सफर को भी एक घंटा कम कर देगा।
08:47 AM, 14-Apr-2025
PM Modi Haryana Visit Live: पीएम मोदी आज हरियाणा के दौरे पर, हिसार एयरपोर्ट से उड़ान सेवा का करेंगे शुभारंभ
एयरपोर्ट का मॉडल पंडाल में रखा गया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हिसार एयरपोर्ट पर बनने वाले 410 करोड़ के शंख आकार का एयरपोर्ट टर्मिनल मॉडल दिखाया जाएगा। इसे पंडाल में रखा गया है। हरियाणा सरकार की उपलब्धियों की प्रदर्शनी भी रैली स्थल पर लगाई जाएगी।
410 करोड़ से बनेगा नया टर्मिनल, एटीसी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिसार में महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन की आधारशिला रखेंगे। इसकी लागत 410 करोड़ रुपये से अधिक होगी। इसमें एक अत्याधुनिक यात्री टर्मिनल, एक कार्गो टर्मिनल और एक एटीसी भवन शामिल होगा।
[ad_2]
PM Modi Haryana Visit Live: पीएम मोदी आज हरियाणा के दौरे पर, हिसार एयरपोर्ट से उड़ान सेवा का करेंगे शुभारंभ