in

सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों में किसने ने मारी बाजी, कौन बना निवेशकों का पसंदीदा, पढ़ें पूरा ब्योरा – India TV Hindi Business News & Hub

सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों में किसने ने मारी बाजी, कौन बना निवेशकों का पसंदीदा, पढ़ें पूरा ब्योरा  – India TV Hindi Business News & Hub
#

[ad_1]

Photo:FILE सेंसेक्स

Sensex: पिछले हफ्ते शेयर बाजार में मामूली गिरावट से सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों का प्रदर्शन मिलाजुला रहा। इसके चलते सेंसेक्स की टॉप-10 में से 5 कंपनियों के मार्केट कैप में कुल ₹84,559.01 करोड़ की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इस दौरान हिंदुस्तान यूनिलीवर ने सबसे अधिक लाभ में रही। आपको बता दें कि सप्ताह के दौरान सेंसेक्स में 207.43 अंकों की गिरावट आई और निफ्टी भी 75.9 अंक नीचे बंद हुआ। ‘श्री महावीर जयंती’ के उपलक्ष्य में गुरुवार को बाजार बंद रहे। अगले हफ्ते भी दो दिन बाजार बंद रहेंगे। इसके चलते सिर्फ 3 दिन की ट्रेडिंग होगी। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि नए हफ्ते में भी बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है। इसलिए निवेशकों को सावधानी बरतने की जरूरत है। कोई भी निवेश जल्दबाजी में करने से बचें। ऐसा करने पर नुकसान हो सकता है। 

इन 5 कंपनियों के मार्केट कैप में हुई वृद्धि 

  • हिंदुस्तान यूनिलीवर: ₹28,700.26 करोड़ की वृद्धि, कुल मार्केट कैप ₹5,56,054.27 करोड़
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज: ₹19,757.27 करोड़ की वृद्धि, कुल ₹16,50,002.23 करोड़
  • आईटीसी: ₹15,329.79 करोड़ की वृद्धि, कुल ₹5,27,845.57 करोड़
  • बजाज फाइनेंस: ₹12,760.23 करोड़ की वृद्धि, कुल ₹5,53,348.28 करोड़
  • भारती एयरटेल: ₹8,011.46 करोड़ की वृद्धि, कुल ₹10,02,030.97 करोड़

इन कंपनियों के मार्केट कैप में आई गिरावट 

  • टीसीएस: ₹24,295.46 करोड़ की गिरावट, कुल ₹11,69,474.43 करोड़
  • इन्फोसिस: ₹17,319.11 करोड़ की गिरावट, कुल ₹5,85,859.34 करोड़
  • भारतीय स्टेट बैंक (SBI): ₹12,271.36 करोड़ की गिरावट, कुल ₹6,72,960.97 करोड़
  • आईसीआईसीआई बैंक: ₹8,913.09 करोड़ की गिरावट, कुल ₹9,34,351.86 करोड़
  • एचडीएफसी बैंक: ₹7,958.31 करोड़ की गिरावट, कुल ₹13,82,450.37 करोड़

रिलायंस शीर्ष पर कायम 

टॉप -10 कंपनियों में की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। इसके बाद क्रमश: एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फाइनेंस और आईटीसी का स्थान रहा। 

Latest Business News



[ad_2]
सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों में किसने ने मारी बाजी, कौन बना निवेशकों का पसंदीदा, पढ़ें पूरा ब्योरा – India TV Hindi

वैसाखी के दिन चंडीगढ़ में हादसा: दूध के टैंकर और बाइक की टक्कर, 21 साल के युवक की मौत, दो घायल Chandigarh News Updates

वैसाखी के दिन चंडीगढ़ में हादसा: दूध के टैंकर और बाइक की टक्कर, 21 साल के युवक की मौत, दो घायल Chandigarh News Updates

Sonipat News: गोली मारने के मामले में छठा आरोपी प्रोडक्शन वारंट पर लिया Latest Haryana News

Sonipat News: गोली मारने के मामले में छठा आरोपी प्रोडक्शन वारंट पर लिया Latest Haryana News