[ad_1]
बेकाबू होकर मर्सिडीज कार चढ़ी सेक्टर 17 मटका चौक पर।

चंडीगढ़ में तेज रफ्तार मर्सिडीज मटका चौक को तोड़ते हुए उसके ऊपर चढ़ गई। गनीमत यह रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। कार के एयरबैग खुल जाने के कारण बड़ा हादसा टल गया। यह हादसा रात करीब 12:30 बजे हुआ, जब सेक्टर-16/17 लाइट पॉइंट से आ रही मर्सिडीज
.
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस स्टेशन-3 के प्रभारी नरेंद्र पटियाल, पीसीआर टीम और नाइट ड्यूटी अफसर तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कार सवार को अस्पताल पहुंचाया।

सेक्टर 17 मटका चौक के चढ़ी मर्सिडीज।
पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे

यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी शहर में कई बार तेज रफ्तार कारें चौकों पर चढ़ चुकी हैं। सेक्टर-41/37 के चौक पर भी ऐसा ही एक हादसा हो चुका है। रात के समय तेज रफ्तार की वजह से लगातार सड़क हादसे बढ़ रहे हैं, जिनमें कई बार लोगों की जान तक जा चुकी है।
[ad_2]
चंडीगढ़ में मटका चौक पर चढ़ी ओवरस्पीड मर्सिडीज: एयरबैग खुलने से बची ड्राइवर की जान; बड़ा हादसा होने से टला – Chandigarh News