in

इस साल दुनिया में बड़ी आर्थिक आपदा आ सकती है, क्या सच हो गई बाबा वेंगा की भविष्यवाणी? – India TV Hindi Today World News

इस साल दुनिया में बड़ी आर्थिक आपदा आ सकती है, क्या सच हो गई बाबा वेंगा की भविष्यवाणी? – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : FILE PHOTO
चर्चा में बाबा वेंगा की भविष्यवाणी (फाइल फोटो)

दुनिया भर के शेयर बाजारों में मची उथल-पुथल और वैश्विक अर्थव्यवस्था पर मंडराते संकट के बाद अब एक बार फिर बुल्गेरियाई भविष्यवक्ता बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों पर चर्चा तेज हो गई है। कहा जा रहा है कि उन्होंने साल 2025 के लिए एक बड़ी आर्थिक आपदा की चेतावनी दी थी और मौजूदा घटनाक्रमों को देखते हुए उनकी यह भविष्यवाणी सच होती दिख रही है।

ट्रंप की टैरिफ नीति ने मचाया तहलका

5 अप्रैल को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विश्व व्यापार में एक बड़ा कदम उठाते हुए कई देशों पर भारी टैरिफ लगाने का ऐलान किया। उन्होंने इस दिन को “मुक्ति दिवस” करार दिया और चीन पर 34 प्रतिशत, यूरोपीय संघ पर 20 प्रतिशत और मेक्सिको और कनाडा से आने वाले कई उत्पादों पर 25 प्रतिशत तक का टैरिफ लगा दिया।

ट्रंप के इस ऐलान के बाद बाजारों में अफरा-तफरी मच गई। प्रमुख वैश्विक स्टॉक इंडेक्सों में भारी गिरावट देखी गई और निवेशकों का भरोसा डगमगाने लगा। आर्थिक विशेषज्ञों का मानना है कि अगर यह व्यापार युद्ध और आगे बढ़ा, तो यह निश्चित ही वैश्विक मंदी की शुरुआत कर सकता है।

चीन का पलटवार, व्यापार युद्ध में आई तेजी

ट्रंप के टैरिफ के जवाब में चीन ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी। बीजिंग ने अमेरिकी वस्तुओं पर 34 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की। इससे नाराज़ होकर ट्रंप ने चेतावनी दी कि अगर चीन पीछे नहीं हटा, तो अमेरिका अतिरिक्त 50 प्रतिशत टैरिफ और लगाएगा। चीन ने झुकने से इनकार किया और इसके बाद अमेरिका ने कुल टैरिफ 104 प्रतिशत तक बढ़ा दिए।

चीन ने इसके जवाब में गुरुवार से सभी अमेरिकी उत्पादों पर 84 प्रतिशत टैरिफ लागू करने का ऐलान किया। इसके अलावा 12 अमेरिकी कंपनियों को निर्यात नियंत्रण सूची में और 6 को ‘अविश्वसनीय संस्थाएं’ घोषित कर दिया गया।

ट्रंप का नया फैसला, चीन पर 125% टैरिफ

स्थिति और बिगड़ती देख, ट्रंप ने बाकी देशों के साथ व्यापार समझौतों पर बातचीत के लिए 90 दिनों की टैरिफ रोक लगाने का फैसला किया, लेकिन चीन के खिलाफ उन्होंने सख्ती और बढ़ाते हुए टैरिफ 125 प्रतिशत तक कर दिया है, जो तुरंत लागू हो गया है, जिससे अंतरराष्ट्रीय व्यापार जगत में चिंता और गहरा गई है।

बाबा वेंगा की भविष्यवाणी: अंधविश्वास या चेतावनी?

हालांकि, बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों का कोई आधिकारिक रिकॉर्ड नहीं है, लेकिन उनकी भविष्यवाणियों में 9/11 हमले, राजकुमारी डायना की मौत और सीरिया संकट जैसी घटनाएं शामिल बताई जाती हैं। 2025 के लिए उन्होंने यूरोप में युद्ध, विनाशकारी भूकंप, और वैश्विक आर्थिक संकट की बात कही थी। इनमें से दो घटनाएं पहले ही हो चुकी हैं। 28 मार्च को म्यांमार में आए 7.7 तीव्रता के भूकंप में 2,700 से अधिक लोग मारे गए और अब वैश्विक व्यापार युद्ध की वजह से आर्थिक संकट गहराने लगा है।

ये भी पढ़ें- 

मेरठ सौरभ मर्डर केस: मुस्कान को सजा में मिलेगी छूट, प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए क्या है जेल के नियम?

भारत को मिली बड़ी सफलता, इस हथियार को बनाकर दिग्गज देशों से की बराबरी; देखें VIDEO

Latest World News



[ad_2]
इस साल दुनिया में बड़ी आर्थिक आपदा आ सकती है, क्या सच हो गई बाबा वेंगा की भविष्यवाणी? – India TV Hindi

U.S. NSA Waltz puts off India visit amid ‘Signalgate’ controversy Today World News

U.S. NSA Waltz puts off India visit amid ‘Signalgate’ controversy Today World News

ब्रश करती तो मुंह से थूकती थी खून, शूटिंग के बीच सेट पर हो जाती थी बेहोश, 36 की उम्र में हुई एक्ट्रेस की मौत Latest Entertainment News

ब्रश करती तो मुंह से थूकती थी खून, शूटिंग के बीच सेट पर हो जाती थी बेहोश, 36 की उम्र में हुई एक्ट्रेस की मौत Latest Entertainment News