in

पंजाब में जाखड़ का अकाली दल पर पलटवार: कहा- श्री अकाल तख्त का अपमान किया, अब जवाब शब्दों से नहीं, कर्मों से देना होगा – Punjab News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पंजाब भाजपा प्रधान सुनील जाखड़।

शिरोमणि अकाली दल (SAD) का दोबारा प्रधान बनने के बाद सुखबीर सिंह बादल ने शनिवार को भाजपा पर निशाना साधा था। इस मामले में अब भाजपा प्रधान सुनील जाखड़ ने अकाली दल पर पलटवार किया है। उन्होंने यह भी कहा है कि भाजपा पर उंगली उठाने से पहले अपने गिरेबान में

.

उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक वीडियो शेयर कर यह बात कही। इस दौरान उन्होंने लोगों को बैसाखी की शुभकामनाएं दीं।

जाखड़ ने 10 मिनट के वीडियो में उठाए यह सवाल

शिरोमणि अकाली के प्रधान सुखबीर सिंह बादल।

गलती स्वीकारने की जगह बीजेपी पर ठीकरा फोड़ा

जाखड़ ने कहा कि अकाली दल को बधाई हो कि उन्होंने अपना नया प्रधान चुन लिया। लेकिन कल जो चुनाव के दौरान देखने को मिला, उसमें अपनी गलतियों को स्वीकार करने के बजाय उन्होंने अपने गुनाहों का ठीकरा बीजेपी पर डालने की कोशिश की। इसलिए मजबूर होकर कुछ कहना पड़ रहा है।

जो कुछ कल वहां हुआ, उसने करोड़ों सिखों के दिल को ठेस पहुंचाई। मैं खुद अकाली दल का हिमायती रहा हूं, लेकिन जो हुआ, उसने मुझे भी आहत किया। श्री अकाल तख्त साहिब को चुनौती देने जैसा गंभीर गुनाह किया गया है। यह गुनाह अब भी माफ नहीं हुआ।

प्रस्ताव पास करने की बात गले से नहीं उतरी

अगर श्री अकाल तख्त साहिब ने बड़े बादल साहब को ‘फख्र-ए-कौम’ का अवार्ड वापस लेने का आदेश दिया है, तो विनती करके उस फैसले पर पुनर्विचार का आग्रह किया जा सकता था। लेकिन उसके खिलाफ में प्रस्ताव पास करना, वह भी पंथ की पार्टी अकाली दल द्वारा – यह बात किसी पंजाबी को हजम नहीं होगी। मुझे तो यह बात गले नहीं उतर रही।

SAD का जन्म सरकार बनाने के लिए नहीं हुआ

तेजा सिंह समुद्री हॉल में ‘बोले सो निहाल’ के नारे लगने चाहिए थे, लेकिन वहां लीडरों के व्यक्तिगत नारे लग रहे थे। यह अंहकार दर्शाता है। जब आप कुर्सियों से दूर हो, तब भी गुरुओं की बात छोड़कर अपने नारे लगवा रहे हो!

वहां सिर्फ एक ही चर्चा थी कि प्रधान जी आ गए हैं, और 2027 में सरकार अकाली दल की बनेगी।

याद रखना चाहिए कि अकाली दल का जन्म सरकारें बनाने के लिए नहीं, बल्कि पंथ, पंजाब और पंजाबियत की सेवा के लिए हुआ था। सरकारें बनती और गिरती हैं, लेकिन उसूलों की रक्षा के लिए पार्टियां बनती हैं। आज जब पंजाब बारूद के ढेर पर बैठा है, तब कुर्सियों की बात हो रही है – यह बात जंचती नहीं है।

फिर आप व अन्य दलों में क्या फर्क रह गया

श्री अकाल तख्त साहिब के आगे इन्होंने अपने अपराध स्वीकार किए और धार्मिक सज़ा भी दी गई। गुरु महाराज बख्शने वाले हैं, परंतु यह तनखाह जलील करने के लिए नहीं, बल्कि अनुशासन के लिए लगाई जाती है।

भूदड़ साहिब जैसे बुजुर्ग नेता को अपने शब्द वापिस लेने के लिए मजबूर होना पड़ा और एक प्रधान कहे कि मेरी जगह से ऑर्डर जारी हुआ – तो पर्दा अपने आप उतर जाता है। आपने खुद अपना चोला उतार दिया।

अगर सिर्फ सरकार बनानी है, तो फिर अकाली दल, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में फर्क क्या रह गया?

जवाब कर्मों से देना होगा जाखड़ ने कहा कि जब हम छोटे थे, सुनते थे – “अच्छी से अच्छी कांग्रेस से, बुरे से बुरा अकाली दल अच्छा है।” लेकिन क्या आज भी यह अकाली दल वैसा ही रह गया है? आपने न केवल अपना जुलूस निकाला, बल्कि पंथक संस्थानों को भी धक्का पहुंचाया है। अब आपसे जवाब मांगा जाएगा – और वह जवाब शब्दों में नहीं, कर्मों से देना होगा।

[ad_2]
पंजाब में जाखड़ का अकाली दल पर पलटवार: कहा- श्री अकाल तख्त का अपमान किया, अब जवाब शब्दों से नहीं, कर्मों से देना होगा – Punjab News

#
जीरकपुर में युवक पर रॉड-तलवार से हमला:  दुकान के सामने बाजार में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा; VIDEO आया सामने – Chandigarh News Chandigarh News Updates

जीरकपुर में युवक पर रॉड-तलवार से हमला: दुकान के सामने बाजार में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा; VIDEO आया सामने – Chandigarh News Chandigarh News Updates

Samsung Galaxy S23 Ultra को मारिए गोली, 39 हजार रुपये में मिल रहा Galaxy S24 Ultra – India TV Hindi Today Tech News

Samsung Galaxy S23 Ultra को मारिए गोली, 39 हजार रुपये में मिल रहा Galaxy S24 Ultra – India TV Hindi Today Tech News